प्रशासन के खिलाफ कुकड़ा मंडी के व्यापारी व्यापारियों ने की बैठक व्यापारियों ने कहा 20 साल से चुनावी मौसम में होता है हमारा शोषण

प्रशासन के खिलाफ कुकड़ा मंडी के व्यापारी व्यापारियों ने की बैठक व्यापारियों ने कहा 20 साल से चुनावी मौसम में होता है हमारा शोषण

जनपद मुज़फ्फरनगर में गुरुवार को नवीन मंडी स्थल में भारत शुगर कंपनी पर कुकड़ा मंडी के व्यापारियों ने एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई । जिसमें चुनाव पीड़ित व्यापारीयों ने भाग लिया और बैठक में राजेंद्र सिंघल का कहना था कि लगभग 20 वर्षों से हर साल हम ही लोगों का प्रतिष्ठानों का अधिग्रहण होता है।  जो कि अनुचित है उसके बाद कृष्ण चंद्र मुन्दडा ने कहा की प्रशासनिक अधिकारियों पर जो नक्शा शुरू से बना हुआ है वही दुकाने अधिकृत की जाती है सतेंद्र मान ने कहा इधर गरीब व कमजोर लोग व्यापारी हैं दूसरी साइड के व्यापारी प्रभावशाली लोग है इसलिए प्रशासन उनकी दुकानों का अधिग्रहण नहीं करता और इन्हीं व्यापारियों का उत्पीड़न करता आ रहा है व्यापार संघ अध्यक्ष संजय मिश्रा ने कहा कि प्रशासन की मजबूरी है।  कि मतगणना मन्डी स्थल पर होनी है तो रोटेशन वाइज की जाए हम एक चुनाव इधर एक चुनाव दूसरी साइड हम सरकार का सहयोग करने के लिए तैयार हैं लेकिन एक ही तरफ से व्यापारियों का उत्पीड़न बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उसके पश्चात सभी व्यापारी मंडी समिति सचिव सुरेंद्र शर्मा से मिले उनकी तरफ से कोई आश्वासन व्यापारियों को नहीं मिला उसके पश्चात व्यापारी सिटी मजिस्ट्रेट विजय कस्यप से मिले सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि मैं अभी से जनपद में नया आया हूं फिर भी हम बैठकर आपस में बात करते हैं मैं पहले भी भौगोलिक स्थिति जान लेता हूं क्या है क्या नहीं व्यापारियों ने कहा कि साहब हमें इस उत्पीड़न से बचाया जाए और मंडी में चुनाव की प्रक्रिया रोटेशन वाइज की जाए या चुनाव प्रक्रिया मंडी से बाहर हो हमने आपसे दुकान व्यापार के लिए ले रखी है ना कि चुनाव मतगणना के लिए और 2 से ढाई महीने अगर दुकान जाती है तो हमारा व्यापार प्रभावित होता है जिसका मुआवजा भी हमें नहीं मिलता है अतः आपसे निवेदन है कि आप इस व्यवस्था प्रक्रिया को पूर्व की भांति करें राजकीय विद्यालय मे होती थी वहीं सम्पन्न कराई जाए
अतः आपसे निवेदन है कि चुनावी मतगणना पहले की भांति मण्डी परिसर से बाहर कही और कराई जाए अगर यह व्यवस्था बन जाए तो अति उत्तम रहेगा नही तो मण्डी स्थल परिसर में पिछले बीस वर्षो से एक ही तरफ के व्यापारियों का ही प्रतिष्ठान अधिग्रहण होता है।व्यापारियों ने कहा जनप्रतिनिधियों से भी हम मुलाकात करेंगे आप हमारी पीडा व परेशानी समझकर हमारी समस्याओं का समाधान करेंगे
संजय मिश्रा अध्यक्ष नवीन मन्डी व्यापार संघ के साथ साथ अध्यक्ष संयुक्त व्यापार संघ संघर्ष समिति मुजफ्फरनगर बैठक में असीम गोयल, राजेंद्र सिंघल, विकास जैन, मोहित, मंगल, सतेंद्र मान, रविंद्र कुमार, सचिन कुमार, मनोहर लाल अरोड़ा, रुचि गुप्ता, अंकित संगल, सुशील मित्तल, रवि, दीपक मदान, मनीष चौधरी, भारत सिंगल, नरेंद्र सिंगल, नरेश गोयल, रमन शर्मा, सुखबीर सिंह, रवि शर्मा आदि व्यापारी उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *