लायंस क्लब मुजफ्फरनगर उन्नति ने मनाया शिक्षक दिवस

लायंस क्लब मुजफ्फरनगर उन्नति ने मनाया शिक्षक दिवस

लायंस क्लब उन्नति के तत्वाधान में शिक्षक दिवस पर सर्वपल्ली डाक्टर राधाकृष्ण जी को आज उनके जन्मदिन पर याद किया गया, इसी उपलक्ष्य पर क्लब द्वारा नगर के प्रमुख शिक्षकों को उनके शिक्षण स्थान एवम घर पर शाल उढ़ा कर व सम्मान चिन्ह एवम फूलों के बुके देकर सम्मानित किया गया ।
इस क्रम में आज 6 अध्यापकों, अध्यापिकाओं को सम्मानित किया गया, सम्मानित किए गए अध्यापकों में डॉ० सविता सिंह प्रिंसिपल एसडी गर्ल्स इन्टर कॉलेज झांसी की रानी, श्रीमती रीना अग्रवाल डायरेक्टर सिप अबेकस स्कूल, रिटायर्ड प्रोफेसर डॉ० एसके गुप्ता डीएवी डिग्री कॉलेज, डॉ० अखिलेश शर्मा प्रिंसिपल लाला जगदीश प्रसाद इन्टर कॉलेज, डॉ० प्रवीण सैनी प्रोफेसर डीएवी डिग्री कॉलेज,  हरचंद सिंह अध्यापक सीए स्टूडेंट्स गांधी कालोनी एवं अर्शदीप कौर आदि सभी को सम्मानित किया गया
इस उत्तम कार्य के लिए सीए अजय अग्रवाल डिस्ट्रिक्ट मुख्य सचिव, लायन्स क्लब उन्नति अध्यक्ष सीए मनीष बंसल, लॉ० अनिल कंसल (क्लब मार्केटिंग कम्युनिकेशन चैयरमैन एवम डिप्टी डिस्ट्रिक गवर्नर), सचिव लॉ० अमित मित्तल, लॉ० ममता अग्रवाल, लॉ० प्रतिभा बंसल,लॉ० अमित गर्ग पूर्व अध्यक्ष एवम उद्योगपति आदि ने शिक्षकों को सम्मानित करने में विशेष योगदान दिया, इस सम्मान को सभी शिक्षकों ने दिल से सराहा एवं बहुत बहुत आशीर्वाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *