लिंक रोड स्थित माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल में अत्यंत हर्सोल्लास के साथ मनाया गया शिक्षक दिवस

लिंक रोड स्थित माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल में अत्यंत हर्सोल्लास के साथ मनाया गया शिक्षक दिवस

दिनांक 5 सितंबर 2024 को लिंक रोड स्थित माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल में शिक्षक दिवस अत्यंत हर्सोल्लास के साथ मनाया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ
इस अवसर पर कक्षा 6 से कक्षा 12 तक के छात्रों ने अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए । कक्षा 11 व 12 के छात्रों ने नाटक व नृत्य के द्वारा शिक्षकों के महत्त्व को उजागर किया । इस अवसर पर शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के सम्मान में गाए गए गीतों ने सभी को भाव विभोर कर दिया । इस अवसर पर विद्यालय को अत्यंत मनमोहक ढंग से सुसज्जित किया गया ।विद्यालय प्रबंधक द्वारा शिक्षकों के जलपान आदि की भी समुचित व्यवस्था की गई ।

इस अवसर पर विद्यालय निर्देशिका श्रीमती चारु भारद्वाज ,संयुक्त निर्देशक  सुनंद सिंघल व प्रधानाचार्या श्रीमती अनुराधा गुप्ता ने सभी शिक्षक – शिक्षिकाओं को शिक्षक दिवस की बधाई दी और छात्रों को डा. राधाकृष्णन के जीवन के महत्त्वपूर्ण पहलुओं से अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में शिक्षक को भगवान के समान माना जाता है। वहीं शिक्षक दिवस गुरु और शिष्य के बीच बने संबंध को जीने का और गुरु के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने का त्योहार है। हमें शिक्षक दिवस के दिन ही नहीं अपितु जीवनभर अपने शिक्षकों का सम्मान करना चाहिए। इस अवसर पर उन्होंने सभी शिक्षक – शिक्षिकाओं के
कार्यों की सराहना की और उन्हें उपहार आदि के द्वारा सम्मानित किया ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *