दिल्ली बेसमेंट कांड के बाद नींद से जागा मुज़फ्फरनगर विकास प्राधिकरण
ऑफिस मे बने ए.सी. बाहर निकले अधिकारी सताने लगा योगी के हंटर का डर
मुज़फ्फरनगर के सदर बाजार के व्यापारियों की सांसे अटकी, सदर बाजार मे भी बना लिए गये है अनगिनत अवैध बेसमेंट
मुज़फ्फरनगर : दिल्ली मे हुए बेसमेंट कांड के बाद अब जनपद मुजफ्फरनगर का मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण भी अपनी गहरी निंद्रा से जाग उठा जिसके चलते अधिकारी अपने कार्यालय मे बने ए.सी. कमरों से बाहर निकल कर धरातल पर आये दिखाई पड़ रहे है। जिसके चलते मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने बाहर निकल कर जनपद मुजफ्फरनगर में पिछले कई सालो के बीच बने होटलो, रेस्टोरेंट, हॉस्पिटल सहित अन्य
व्यवसायिक इमारतो का निरीक्षण किया गया जहां पर उनके द्वारा बनाये गये बेसमेंट का उपयोग उसी कार्य के लिए किया जा रहा है जिस कार्य के लिए प्राधिकरण से नक्सा पास करा रखा है जानकारी के अनुसार कई व्यवसायिक भवनों में पार्किंग आदि के लिए मानचित्र पास करा रखा है मगर उसका उपयोग दूसरे कार्यो के लिए हो रहा है । दिल्ली के राजेंद्र नगर में एक व्यावसायिक भवन के बेसमेंट में घुसे पानी की वजह से देश के तीन होनहार छात्रों ने अपनी जान गवा दी है उत्तर प्रदेश में कंही इस तरह की घटना ना हो इसके लिए योगी आदित्यनाथ का हंटर चलने से पहले मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों गहरी नींद टूट गई है जिसके चलते प्राधिकरण के अधिकारियों ने धरातल पर उतरकर ऐसे सभी भवनों का निरीक्षण शुरू कर दिया है मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के सचिव आदित्य प्रजापति ने प्राधिकरण के अन्य अधिकारियों की टीम के साथ लगभग आधा दर्जन व्यवसायिकक भवनों का निरीक्षण किया जहां उन्हें भी कई भवनों में बेसमेंट का उपयोग मानक के अनुसार नहीं मिला इसके लिए मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के सचिव आदित्य प्रजापति कहते हैं कि उनके द्वारा कई भवनों का निरीक्षण किया गया है और उनकी टीम भी अन्य भवनों का निरीक्षण कर रही है दिखा जा रहा है कि इन भवनों में बनेए गए बेसमेंट का उपयोग इस रूप में हो रहा है जिसमें उसका मानचित्र पास कराया गया है या फिर अन्य काम में इस्तेमाल हो रहा है उनके द्वारा ऐसे कईभवन स्वामियों को नोटिस जारी किया जाएगा जो बेसमेंट का उपयोग मानक के अनुसार करते नहीं पाए गए अगर उसके बावजूद भीउक्त लोग बेसमेंट का उपयोगपास कियागए कार्य के लिए नहीं करते तो फिर उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी भले ही दिल्ली मेंतीन छात्रों ने सिस्टम की लापरवाही से जान गँवा दी हो…
मगर देर आए दुरुस्त आए वाली कहावत के अनुसार मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण अगर आप भी जाग जाए तो अन्य हादसों को टाला जा सकता है। सूत्रों के अनुसार जनपद मुजफ्फरनगर का सदर बाजार भी बेसमेंट बनाने को लेकर काफी चर्चाओं में है यहां पर बने हॉस्पिटलों के साथ-साथ अन्य व्यवसायिक इमारतो में अवैध रूप से बनाये गए बेसमेंट चर्चाओं में है ।