वैदिक सनातन कल्याणकारी ट्रस्ट रजि हरिद्वार द्वारा शिव भक्त कावड़ियों की सेवा में शिव चौक स्थित तुलसी पार्क गोल मार्केट के पीछे संगम पैलेस रेस्टोरेंट पर प्रसाद वितरण किया

वैदिक सनातन कल्याणकारी ट्रस्ट रजि हरिद्वार द्वारा शिव भक्त कावड़ियों की सेवा में प्रसाद वितरण किया –
(मुजफ्फरनगर शिव चौक समीप तुलसी पार्क गोल मार्केट)

वैदिक सनातन कल्याणकारी ट्रस्ट रजि हरिद्वार द्वारा शिव भक्त कावड़ियों की सेवा में प्रसाद वितरण किया –
मुजफ्फरनगर: शहर की हृदय स्थली शिव चौक स्थित तुलसी पार्क गोल मार्केट के पीछे संगम पैलेस रेस्टोरेंट पर वैदिक सनातन कल्याणकारी ट्रस्ट रजि हरिद्वार  के अध्यक्ष डॉ. अनिल ज्योतिषाचार्य ने बताया कि संस्था परिवार पिछले कई सालों से शिव भक्त कावड़ियों की सेवा में खाद्य पदार्थ स्वयं तैयार करके वितरण करते है।

इस सब प्रक्रिया में वरिष्ठ समाजसेवी संजीव संगम का विशेष मार्गदर्शन मिलता रहता है। संस्था कावड़ यात्रियों के लिए दवाइयां और गर्म पट्टियां वितरण के कार्य में भी सहभागिता करती है। कार्य स्थल पर सेवारत सज्जन-आचार्य बोबीन्द्र , दीपक योगाचार्य, सोनिया देवी(कोषाध्यक्ष), सागर प्रजापति, अजय संगम, आकाश संगम, नगर स्वास्थ्य अधिकारी अतुल कुमार बलजीत सिंह, स्वास्थ्य अधिकारी , विशाल, भाजपा वरिष्ठ नेता संजय अग्रवाल, अरविन्द गर्ग, समाज सेवी कंवरपाल ठेकेदार, कोमल, अंजना गर्ग, राजवीर बालियान, अमित अग्रवाल, सीमा राना, ललित पाल,पवन आदि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *