जिला कारागार मे बंदी की मौत से हड़कंप परिजनों ने जेल प्रशासन पर लगाया पीट पीट कर हत्या करने का आरोप

जिला कारागार मे बंदी की मौत से हड़कंप

परिजनों ने जेल प्रशासन पर लगाया पीट पीट कर हत्या करने का आरोप

उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में जिला कारागार एक बंदी की मौत के हड़कंप मच गया जिसमे मृतक बंदी के परिजनों ने जेल प्रशासन पर पीट पीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है वही पुलिस का कहना है कि बंदी इरफ़ान उर्फ़ बिट्टू को पेशी पर लाया गया था जँहा उसने सीने मे दर्द की शिकायत की थी जिसके चलते उसे वापस जिला कारागार भेजा गया जँहा जेल मे तैनात डाक्टरों ने उसकी हालत को गंभीर देखते हुए उसे जिला चिकित्सालय मे भारती कराया जँहा डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया पुलिस ने मृतक बंदी के शव कोकब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
दरअसल थाना जानसठ थाना क्षेत्र निवासी इरफान उर्फ बिट्टू को थाना खतौली पुलिस ने गत 18 अप्रैल 2024 को चोरी के एक मामले में गिरफ्तार करके जेल भेजा था। शुक्रवार दोपहर इरफ़ान को पेशी पर लाया गया था। पेशी के दौरान इरफान ने घबराहट की शिकायत की थी, जिस पर उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल ले जाया गया था। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया था। मृतक इरफान के अधिवक्ता भाई अमजद ने जानकारी देते हुए बताया, हमे आज दोपहर करीब 2 बजे जेल से फोन करके जानकारी दी गई कि इरफान की मौत हो गई है। सूचना पर हम लोग पहले जेल पहुंचे और फिर वहां से अस्पताल पहुंचे। चिकित्सकों से बातचीत करने के दौरान मालूम हुआ कि जिस वक्त इरफान को अस्पताल लाया गया। उससे पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी । इरफान को जिला अस्पताल में मृत अवस्था में लाया गया था। मृतक बंदी इरफान उर्फ बिट्टू का वकील भाई अमजद घटना के बारे में जानकरी देते हुए अमजद बताते हैं, इरफान के शरीर पर चोट के निशान हैं। शरीर में कई जगह नीले निशान हैं आंखों में भी खून दिखाई पड़ रहा है। ऐसा लग रहा है कि उसकी बुरी तरह से पिटाई की गई है। अमजद ने ये भी बताया,उन्होंने इस संबंध में जिलाधिकारी से फोन पर बात करनी चाही, लेकिन उनका फोन रिसीव नहीं हुआ। हम चाहते हैं कि पूरे मामले की उच्च स्तरीय एवं निष्पक्ष जांच हो और हमे इंसाफ मिले

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *