लायन्स क्लब उन्नति ने राजकीय इन्टर कॉलेज के फील्ड में समर्पित की पुलिस पिकेट
लायन्स क्लब मुजफ्फरनगर उन्नति ने बनवाई गवर्नमेंट कॉलेज फील्ड में बनवाई पुलिस पिकेट जिसका उदघाटन माननीय मंत्री कपिल देव अग्रवाल एवं उद्योग पति संजीव जैन गर्ग डुप्लेक्स के डायरेक्टर ने संयुक्त रूप से किया ये जानकारी मीडिया चेयरमैन अनिल कंसल ने दी जिसमें मुख्य रूप से डिस्टिक मुख्य सचिव सीए लायन अजय अग्रवाल, डिस्ट्रिक पदाधिकारी लायन रीना अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष लायन रेनू गुप्ता सचिव ममता अग्रवाल, कोषाध्यक्ष लायन रूमा अग्रवाल, एवं इस वर्ष के अध्यक्ष लायन सीए मनीष बंसल, सचिव लायन अमित मित्तल, लायन आलोक गुप्ता लायन मुकुल गोयल, लायन निखिल मित्तल, लायन प्रतिभा बंसल लाइनेड नीतू गोयल लाइनेड तनुजा एरेन आदि ने भाग लिया व फूल मालाओं से मंत्री कपिल देव अग्रवाल का स्वागत किया, और सभी उपस्थित का मिष्ठान देकर स्वागत किया।