तुषार ने कागज़ की रद्दी से बनाई T20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी
इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड होल्डर गांधी कॉलोनी निवासी तुषार शर्मा ने पहले भी अखबार की रद्दी व फेविकोल से कई बड़े-बड़े मॉडल बनाए हैं राम मंदिर का मॉडल प्रमुख रहा है ।
न्यूज़ पेपर ब्वॉय के नाम से अपना लोहा बनवाने वाले तुषार ने आज टीम इंडिया के चैंपियंस बनने पर अखबार की रद्दी से ट्रॉफी बनाई है जो की देखने में हूं-बहू लगती है ट्रॉफी बनाने में एक सप्ताह का समय लगा व 500 स्टिक लगी ट्रॉफी पर सिल्वर स्प्रे पेंट किया गया जिससे ट्रॉफी में चार चांद लग गए टीम इंडिया ने आईसीसी T20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतकर दुनिया में भारत के तिरंगे का मान बढ़ाया है और भारतवासियों को उन पर गर्व है | तुषार ने अब तक 470 kg अखबार रिसाइकल करके कई मॉडल व छायाचित्र बनाए हैं