हर घर जल जीवन मिशन योजना, के तहत गांव काकड़ा में लगी टंकी मे भ्रष्टाचार का आरोप

हर घर जल जीवन मिशन योजना, के तहत गांव काकड़ा में लगी टंकी मे भ्रष्टाचार का आरोप

90% लो प्रेशर एवं सुचारू रूप से सभी को पानी न मिल पाने की शिकायत

उत्तर प्रदेश के जनपद मुज़फ्फरनगर मे थाना शाहपुर क्षेत्र के गांव काकड़ा निवासी अमित कालानिया ने हर घर जल जीवन मिशन योजना मे भ्रष्टाचार की शिकायत करते हुए कार्यवाही की मांग की है जिसमे अमित कालानिया ने मुख्य विकास अधिकारी मुजफ्फरनगर पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान और कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार सहित कई जनप्रतिनिधियों को लिखे पत्र में कहा कि हर घर जल जीवन मिशन और नमामि गंगे एवं ग्रामीण जल आपूर्ति विभाग द्वारा हमारे गांव में 4 करोड़ रुपए की लागत से अधिक टंकी की पाइपलाइन बिछाई गई ताकि गांव में रहने वाले हर गरीब के घर तक स्वच्छ पानी उपलब्ध करा जा सके क्योंकि गांव के जो सरकारी हैंड पंप है उनसे पीला पानी आने लगा है और घरेलू हैंड पंप पहले ही ठप हो चुके हैं और पुरानी टंकी जो करीब 20 सालों से पानी की आपूर्ति कर रही थी मगर ठेकेदार द्वारा नई पाइपलाइन बिछाने के लिए काफी जगह से पुरानी पाइपलाइन को तोड़ दिया गया जिस वजह से पुरानी टंकी की पाइपलाइन से भी पानी नहीं आता और जो नई टंकी बनी है 4 करोड़ में भ्रष्टाचार के चलते जो नई टंकी का टैंक बनाया गया है वह भी ऊपर से लीकेज हो रहा है और जो नई टंकी की पाइपलाइन डाली गई है वह भी अनट्रेंड लोगों द्वारा डाली गई है जिसमें बहुत सारी खामियां हैं जहां पर टी ज्वाइंट लगे हैं वहां पर भी मनको के अनुसार जॉइंट नहीं लगाए गए जिस वजह से पानी का प्रेशर पीछे ही रुक जा रहा है और घरों के लिए जो कनेक्शन पाइपलाइन से ऊपर तक निकले गए हैं उनमें भी किसी भी चूड़ी पर किसी भी प्रकार का धागा या सौलेन टेप या यूं कहे लीकेज रोकने के लिए गैस किट का उपयोग नहीं किया गया और संबंधित अधिकारियों द्वारा कार्य के समय कार्य की गुणवत्ता पर आंखें बंद कर लेना संबंधित अधिकारी मांगेराम कार्यदायी प्रतिनिधि मो0 8077557178 और इंजीनियर पुलकित कुमार कश्यप जूनियर इंजीनियर उत्तर प्रदेश जल निगम ग्रामीण मो0 8533854398 फोन कर बार-बार ग्रामीणों द्वारा अवगत कराया गया पानी सुचारु रूप से नहीं आ रहा है पानी आने का प्रेशर 90% तक कम है समय भी निर्धारित नहीं है जिस वजह से बच्चे स्कूल समय से नहीं पहुंच पा रहे हैं जिस कारण स्कूल के कर्मचारी बच्चों को स्कूल से बाहर खड़े कर देते हैं जिस वजह से बच्चों को मानसिक परेशानी पहुंच रही है और लोगों की गलियों में गड्ढे तक नहीं बंद किए गए हैं कुछ जगह पर लोहे के पाइप तक नहीं लगे और सड़क किनारे जो नाला बना है नाले के सलेब पर कनेक्शन निकाल दिए गए उन कनेक्शन में अगर पानी आया तो वह रोड पर ही भरेगा जिससे पानी की बर्बादी होगी रोड पर जल भराव के कारण रोड भी टूटेगा और गंदगी से बीमारियां फैलने का खतरा बढ़ जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *