MDA कार्यालय पर हंगामा कर व्यक्ति ने लगाए उपाध्यक्ष पर गंभीर आरोप
अपने ऊपर लगे आरोपों के बाद बोली एम डी ए उपाध्यक्ष कविता मीणा
उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष कविता मीणा उस समय चर्चाओ मे आ गयी जब थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के खालापार साजिद अंसारी पुत्र अहमद इसरार ने मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण ऑफिस पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया । बताया जा रहा है कि साजिद अंसारी ने मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण मे मौहम्मद खुर्शीद अहमद पुत्र स्व० मौहम्मद इल्यास द्वारा पास कराये गये नक्से को निरस्त कराने के लिए एक प्रार्थना पत्र दे रखा था
जिस पर साजिद ने एमडीए उपाध्यक्ष कविता मीणा पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया जिसके बाद साजिद ने आरोप लगाया कि एमडीए उपाध्यक्ष कविता मीणा के सुरक्षकर्मी और उसके सहायक ने उसके साथ मारपीट की है
वही अपने ऊपर लगे आरोपों के बाद एमडीए उपाध्यक्ष आइएएस अधिकारी कविता मीणा ने बताया कि उनके ऊपर लगाए गए सभी आरोप बे बुनियाद है उन्होंने बताया कि मौहम्मद खुर्शीद अहमद पुत्र स्व० मौहम्मद इल्यास, निवासी- म0नं0- 25/26, कुंज गली, खालापार, मुजफ्फरनगर द्वारा अपना ऑनलाइन शमन मानचित्र संख्या- MZDA/BP/COMP/23-24/0597 क्षेत्रफल 48.98 वर्गमी० प्राधिकरण में स्वीकृति हेतु जमा किया गया। आवेदक द्वारा पूर्व में निर्मित मकान की छत जर्जर होने के कारण अपने भवन का निर्माण कार्य प्राधिकरण से बिना मानचित्र स्वीकृति के प्रारम्भ करने के कारण प्राधिकरण द्वारा अवैध निर्माणकर्ता के विरूद्ध वाद योजित कर कार्यवाही की गयी। जिसके बाद में उक्त मानचित्र प्राधिकरण द्वारा भवन निर्माण एवं विकास उपविधि-2008 (संशोधित-2017) एवं शमन उपविधि-2010 के नियमों के अनुरूप तथा आवेदक एवं वास्तुकार द्वारा प्रदान किये गये पृष्ठों, दस्तावेजों और ड्राइंग पर इनपुट के आधार पर शमन मानचित्र संख्या- MZDA/BP/COMP/23-24/0597, क्षेत्रफल 48.98 वर्गमी० स्वीकृत किया गया।
बताया गया कि इस मामले में मानचित्र स्वीकृति के समय किसी न्यायालय में कोई स्थगन आदेश प्राप्त नहीं था। जिस क्रम में प्राधिकरण द्वारा आवेदक का शमन मानचित्र नियमानुसार स्वीकृत किया गया। प्राधिकरण में उक्त प्रकरण से सम्बन्धित एक शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ था, जिसकी जॉच चल रही है, अतः शीघ्र प्रकरण का निस्तारण कर दिया जायेगा। यदि कोई व्यक्ति संतुष्ट नहीं है तो सक्षम न्यायालय / सक्षम प्राधिकारी के समक्ष अपना पक्ष रख सकता है।
शिकायतकर्ता के प्रार्थना पत्र पर सुनवाई हेतु शिकायतकर्ता को कार्यालय कक्ष में बुलाया गया था, शिकायतकर्ता द्वारा सुनवाई के दौरान प्राधिकरण से पूर्व में विधिसम्मत स्वीकृत किये गये उक्त मानचित्र को शिकायतकर्ता ने तत्काल निरस्त किये जाने की मॉग की गयी, जिस पर उपाध्यक्ष कविता मीणा द्वारा बताया गया कि नियमानुसार सम्बन्धित पक्ष की समुचित सुनवाई के उपरान्त ही मानचित्र निरस्त किया जा सकता है, इस पर शिकायतकर्ता उत्तेजित होकर अभद्रतापूर्वक व्यवहार करनें लगा। जिस पर एमडीए उपाध्यक्ष के सुरक्षा कर्मी एवं सहायक द्वारा उन्हे कार्यालय से बाहर किया गया। इस पूरे घटनाक्रम में किसी के साथ कोई मारपीट या र्दुव्यवहार नहीं किया गया है। इसके अतिरिक्त शिकायतकर्ता द्वारा प्राधिकरण कार्यालय में भ्रष्टाचार की शिकायत की गयी है जो पूर्णता बेबुनियाद, असत्य एवं निराधार है।
वही इस मामले में जिनका मानचित्र निरस्त करने के लिए साजिद अंसारी ने एम डी ए ऑफिस में हंगामा किया उन्होंने बताया कि
साजिद अंसारी उनका दूरका रिश्तेदार है जो उन्हें के मकान में किराए पर रहता है जिसका न्यायालय में वार्ड भी चल रहा है
वह उन्हें अनावश्यक रूप से परेशान कर रहा है जीस भूमि पर मकान बनाया जा रहा हैवह उनकी अपनी भूमि है जिसका साजिद से कोई लेना-देना भी नहीं है जो गलत तरीके से एमडीए में उनका नक्शा निरस्त करने का दबाव बना रहा है उन्होंने कहा कि जहां भी यह व्यक्ति शिकायत करने मे फैल हो जाता है वहीं पर आपोप लगाने शुरू कर देता है