गुरु रविदास जयंती को निकली गई भव्य शोभा यात्रा
मुज़फ्फरनगर। रविदास जानती के मौके पर शनिवार को पूरे धूमधाम से शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत सदस्य सचिन शर्मा पुरकाजी ने मौजूद रहकर संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती को धूमधाम से मनाया।
जयंती के मौके पर देहात में कई जगहों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए इस दौरान भव्य शोभा यात्राएं भी निकल गई आपको बता दें कि देहात के हरिनगर में पूर्व जिला पंचायत सदस्य सचिन शर्मा ने केक काटकर शोभायात्रा का शुभारंभ किया। साथ ही यात्रा में संत रविदास और बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की सुंदर झांकियां आकर्षण का केंद्र बनी रही। इस मौके पर समाज में छूआछूत जैसी सामाजिक कुरीतियों को खत्म कर सभ्य समाज का निर्माण किए जाने का संकल्प लिया गया। बता दे कि इस यात्रा में मुख्य रूप से देवेंद्र गुर्जर, शेखर, जोनी, रूपक, अंकित समेत आयोजक मौजूद रहे।