अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर धामपुर बायो ऑर्गेनिक्स लिमिटेड, यूनिट मंसूरपुर परिसर में स्थित शिव मंदिर में अखंड रामायण पाठ के उपरांत हवन पूजन एवं भंडारे का आयोजन किया गया
अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर धामपुर बायो ऑर्गेनिक्स लिमिटेड, यूनिट मंसूरपुर परिसर में स्थित शिव मंदिर में अखंड रामायण पाठ के उपरांत हवन पूजन एवं भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अजमान चीनी मिल उपाध्यक्ष हिमाँशु कुमार मंगलम व महिला क्लब अध्यक्षा प्रीति मंगलम रहे, अखंड रामायण पाठ कल दिनांक 21 जनवरी से शुरू होकर आज प्रातः 10:00 बजे समाप्त हुआ तदुपरांत मंदिर के पुजारी अखिलेश तिवारी द्वारा विधि विधान के साथ हवन पूजन कराकर अखंड रामायण पाठ का समापन कराया गया तथा कन्या भोज के साथ भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें कर्मचारी यूनियन प्रतिनिधि सुरेंद्र कुमार शर्मा का विशेष सहयोग रहा इस दौरान मुख्य रूप से कारखाना प्रबंधक रविंद्र कुमार शर्मा, मुख्य महाप्रबंधक पंकज अग्रवाल, महाप्रबंधक तकनीकी प्रवीण कुमार शर्मा, महाप्रबंधक उत्पादन सरबजीत सैनी, महाप्रबंधक गन्ना उत्तम वर्मा, ब्रजराज यादव, करण सिंह, आशीष देव त्यागी, मयंक डुब्लिश, राजू त्यागी, बृजेश कुमार, छोटेलाल, सुरेश चंद यादव, संजय कुमार व अन्य अधिकारी गण तथा कर्मचारी गण सपरिवार उपस्थित रहे।