पुलिस ने किया हनी ट्रैप में फसाकर लोगो से पैसे हडपने वाले गिरोह का पर्दाफाश महिला सहित 6 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने किया हनी ट्रैप में फसाकर लोगो से पैसे हडपने वाले गिरोह का पर्दाफाश

महिला सहित 6 आरोपी गिरफ्तार

जनपद मुजफ्फरनगर में थाना कोतवाली नगर पुलिस को उसे समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब पुलिस ने भोले भाले लोगों को हनी ट्रैप में फसाकर पैसे हड़पने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 5 एक महिला सहित कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिए है पुलिस ने सभी आरोपियों को नवाब फार्म हाउस मिमलाना रोड से गिरफ्तार किया है l पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 1 मोटरसाईकिल, 9500 रूपये की नकदी , 5 मोबाईल फोन तथा घटना मे इस्तेमाल की गयी 1स्वीफ्ट डिजायर कार भी बरामद की है l पुलिस पकड़े गए आरोपियों के आपराधिक इतिहास को खंगालने में जुटी हुई है
दरअसल जनपद मुज़फ्फरनगर मे गत 21 जनवरी 2024 को एक व्यक्ति ने थाना कोतवाली नगर पुलिस को तहरीर दे कर शिकायत की थी कि एक महिला ने उसे व्हाट्सऐप पर मैसेज कर अपने प्रैमजाल में फंसाया तथा पूर्व में नियोजित स्थान पर बुलाकर वहां पहले से मौजूद महिला से जुड़े 5 लोगो उसे बंधक बनाकर उससे 9500/- रूपये छीन लिये तथा अतिरिक्त पैसों की मांग पूरी न करने पर उसकी मोटरसाईकिल को अपने पास रख ली । पीड़ित व्यक्ति की शिकायत सुनने के बाद प्रभारी निरीक्षक नगर कोतवाली महावीर सिंह चौहान ने आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरू की गयी थाना स्तर पर गठित की गई पुलिस टीम ने घटना का खुलाशा करते हुए आरोपी महिला सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया
गिरफ्तार किए गए लोगों में बिलाल पुत्र मौ0 मन्नु निवासी कुलहेडी थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर,
शाहरूख पुत्र इरशाद निवासी मौहल्ला बम्बा चौक जललाबाद शामली,
शाहबाज पुत्र शहजाद निवासी ग्राम मिमलाना थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर,
जावेद पुत्र मशरूर अहमद निवासी मिमलाना रोड थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर,
आबिद पुत्र अली हसन निवासी ग्राम मिमलाना हाल पता मिमलाना रोड थाना कोतवाली नगर, व मिमलाना रोड निवासी महिला शामिल है
पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से स्वीफ्ट डिजायर कार (टेक्सी) UP12BT9331(घटना में इस्तेमाल )
1 मोटरसाईकिल, 9500/- रूपये नकद, 5 मोबाईल फोन बरामद किए हैं
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि आबिद सीधे -साधे व्यक्तियो के मोबाईल नम्बर तलाश करके गिरोह के सदस्य बिलाल को उपलब्ध कराता है, जिसके बाद बिलाल उक्त मोबाईल नम्बर को इस महिला को देता है और फिर आरोपी महिला कॉल करके सीधे साधे व्यक्तियो को अपने प्रेम-जाल मे फंसाती है और मिलने के लिये पूर्व से नियोजित समय व स्थान पर बुलाती है । जहाँ पर पहले से ही बिलाल व गिरोह के अन्य सदस्य शाहरूख व शाहना का पति जावेद, आबिद व शाहबाज अपनी गाडी न UP12BT9331 स्वीफ्ट डिजायर (टेक्सी) मे छिपकर बैठे रहते है । महिला द्वारा बुलाये गये व्यक्ति जब उस स्थान पर आते है तो यह सब गिरोह के सदस्य अचानक मौके पर पहुँचकर उक्त व्यक्ति को पकड़ लेते है तथा वीडियो ग्राफी करते है तथा पुलिस को बुलाने की धमकी देते है। इन सब बातो को सुनकर व्यक्ति डर जाता है तथा इनके द्वारा रखी हुई शर्तो को पूरा करने के लिये तैयार हो जाता है । जिसका फायदा उठाकर ये लोग व्यक्ति से एक अच्छी-खासी रकम वसूलते है और घटना करके फरार हो जाते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *