गरीब परिवार मे ख़ुशी… बेटी के हाथो पिता के जलेबी के ठेले का फीता काटकर कराया गया शुभारम्भ

  • समाजसेवी टीम ने गरीब बेरोजगार परिवार को दिया रोजगार का साधन

जलेबी का ठेला कराया शुरू

बेटी के हाथो पिता के जलेबी के ठेले का फीता काटकर कराया गया शुभारम्भ


मुजफ्फरनगर:  वैसे तो गरीबो के घर मे ख़ुशी देने के लिए लोग अक्सर मदद करते ही है मगर जब किसी असहाय और बेरोजगार परिवार को ऐसी ख़ुशी मिल जाये कि उस परिवार को हमेशा के लिए रोजगार प्रदान किया जाये तो वह अपने आप मे एक सराहनीय कदम है जनपद की समाजसेवी टीम ने अपने सामाजिक कार्यों को गति प्रदान करते हुए एक ओर सराहनीय कार्य किया है। समाजसेवी टीम ने एक गरीब व्यक्ति को रोजगार मुहैया कराया है और जलेबी का ठेला बनाकर दिया है। जनपद के प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने अपनी टीम के साथ मिलकर कूकड़ा गांव में शाहकुंज कालोनी में हरपाल नाम के व्यक्ति की झोपड़ी में आग लग गई थी, जिसमें हरपाल बुरी तरह झुलस गया था और जलने के कारण उसकी बकरी भी मर गई थी। उस हादसे की जानकारी मिलते ही प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने अपनी टीम के साथ पीड़ित परिवार की मदद करते हुए हरपाल का उपचार कराया था और आर्थिक सहायता भी दी थी। इसके अलावा पानी की टंकी भी लगवा कर दी थी। तभी से हरपाल के परिवार की समय-समय पर हरसंभव मदद की जा रही है। घायल हरपाल अब पूरी तरह से ठीक हो गया था, लेकिन अब उसके सामने रोजगार की समस्या खड़ी हो गई थी। इस बात की जानकारी मिलते ही प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने अपनी टीम के साथ हरपाल के परिवार से मिलकर उसे एक ठेली बनाकर दी, जिस पर वह जलेबी बनाकर बेचकर अपने परिवार का पालन पोषण कर सकेगा। आज प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने हरपाल के जलेबी के ठेले का शुभारम्भ किया और उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर भारत लोक सेवक पार्टी के अध्यक्ष केपी चौधरी,
फैज़ुर रहमान (सेक्टर 8 प्रभारी भाजपा), शाहवेज अंसारी (ह्यूमैनिटी वेलफेयर सोसाइटी) आदि मौजूद रहे ‌।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *