यूरिया खाद के बोरे में वजन कम करने को लेकर भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक में केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री मनसुख मांडविया को लिखा पत्र

यूरिया खाद के बोरे में वजन कम करने को लेकर भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक में केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री मनसुख मांडविया को लिखा पत्र

यूरिया खाद के बोरे में वजन कम करने को लेकर भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक ने केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री मनसुख मांडवीया को पत्र लिखकर अवगत कराया कि जनपद मुजफ्फरनगर में किसान गन्ना मूल्य एवं यूरिया खाद का वजन कम किए जाने को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर है। आंदोलनरत किसानो की मांग है कि केंद्र सरकार ने हाल में देश में नीम लेपित यूरिया के स्थान पर सल्फर लेपित यूरिया ‘यूरिया गोल्ड’ लांच किया है। इसको मौजूदा यूरिया का अच्छा विकल्प बताया गया है। देश में जब नीम लेपित यूरिया को लाया गया तो इसी तरह के तर्क दिए गए थे। इसके बाद बाजार से साधारण यूरिया गायब हो गया।
नीम लेपित यूरिया लाने के समय ओर वर्तमान में सल्फर लेपित यूरिया लाने के समय खाद की बोरी से पांच- पांच किलो वजन कम कर दिया। सरकार ने वजन कम करके इसी दाम पर किसानो को सप्लाई जारी रखने का निर्णय लिया है। यह निर्णय किसान हित में नहीं है
देश का किसान इसे खाद की बोरी से चोरी मान रहा है
देश में किसान चाहते है कि उन्हें साधरण यूरिया 50 किलोग्रामका बैग , नीम लेपित यूरिया के 45 किलोग्राम का बैग सल्फर लेपित यूरिया 40 किलोग्राम का बैग भी 266.50 रुपये की एमआरपी पर उपलब्ध होता रहे। ताकि उसके पास एक विकल्प रहे।
अत: आपसे अनुरोध है कि देश में किसानों को साधरण यूरिया 50 किलोग्राम ,नीम लेपित यूरिया 45 किलोग्राम सल्फर लेपित यूरिया 40 किलोग्राम का बैग भी 266.50 रुपये की एमआरपी पर ही उपलब्ध होता रहे।जिससे किसानो को लाभकारी विकल्प चयन का अवसर मिल सके

धर्मेन्द्र मलिक उधम सिंह नीरज पहलवान अंकित चौधरी
राष्ट्रीय प्रवक्ता राष्ट्रीय महामंत्री मंडल अध्यक्ष जिलाध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *