वर्ल्ड कप में विराट कोहली के सतक पर फ्री में बांटी ब्रियानी
उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में एक रेस्टोरेंट मालिक पर क्रिकेटर विराट कोहली की दीवानगी सर चढ़कर बोल रही है। जिसके चलते थाना सिविल लाइन क्षेत्र के मीनाक्षी चौक स्थित जनपद के प्रसिद्ध मकबूल रेस्टोरेंट पर उसे समय भीड़ इकट्ठा हो गई जब रेस्टोरेंट के मालिक के द्वारा विराट कोहली के शतक पर बिरयानी फ्री बांटी गई। रेस्टोरेंट के मालिक राशिद अली ने विराट कोहली के रनों के हिसाब से बिरयानी की प्लेट पर पहले तो छूट की जैसे-जैसे विराट कोहली रन बनता गया वैसे ही बिरयानी पर छूट बढ़ती चली गई और एक समय ऐसा आया जब विराट कोहली ने अपना शतक पूरा कर लिया तो फिर बिरयानी की प्लेट पूरी तरह से फ्री में बांटी गई विराट कोहली के शतक पर बिरयानी फ्री मिलने की सूचना मिलते ही इलाके में हर काम मच गया और लोगों की भीड़ मकबूल ताहरी रेस्टोरेंट पर जमा हो गई दरअसल आज इंडिया और साउथ अफ्रीका की टीम के बीच मैच चल रहा है और जैसे ही भारतीय टीम के खिलाड़ी विराट कोहली ने बल्लेबाजी शुरू की तो मकबूल तहरी रेस्टोरेंट के मालिक ने विराट कोहली के प्रत्येक रन पर बिरयानी पर छूट शुरू कर दी और जब विराट कोहली का शतक बन गया तो बिरयानी पूरी तरह से फ्री में दी गई यही नहीं मकबूल तहरी रेस्टोरेंट पर विराट कोहली के जन्मदिन पर केक काटकर भी खुशियां मनाई गई इस दौरान मौके पर भारी भीड़ मौजूद रही