पुलिस ने वाहन चोर गिरोह दबोचा 14 लग्जरी गाड़ियों के साथ 6 चोर गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में पुलिस को समय बड़ी सफलता हाथ जाएगी जब पुलिस ने अंतरराज्जीय वाहन चोर गिरोह के 6 सदस्यो को दबोच लिया पुलिस ने पकड़े गए ग्रहण के सदस्यों के कब्जे से चोरी की गई 14 लग्जरी कार बरामद की है। पकड़े गए वाहन चोर मात्र कुछ ही मिनटों में महंगी से मेहंगी कार को अत्याधुनिक उपकरणों की मदद ने साफ कर देते है । और फिर उसका इंजन और चेसिस नंबर बदल कर औने पौने दामों में बेच देते थे
जनपद मुजफ्फरनगर में रविवार को एस पी सिटी सत्यनारायण प्रजापत में पुलिस लाइन स्थित सभागार में प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि थाना सिविल लाइन पुलिस और SOG की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर मुठभेड़ के दौरान बझेड़ी अंडरपास से लग्जरी गाड़ियां चोरी करने वाले अंतरराज्य वाहन चोर गिरोह के 6 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। इरफान, शहजाद, जावेद, रफीक, शादाब और सोहेब के रूप में शातिर चोरों की पहचान की गई एसएसपी संजीव सुमन ने बताया कि गिरफ्तार किये गए वाहन चोर गिरोह के कब्जे से पुलिस ने 14 लग्जरी गाड़िया एवं अवैध शस्त्र और गाड़ी चोरी में इस्तेमाल होने वाले उपकरण भी बरामद किए हैं । शातिर वाहन चोर दिल्ली, यूपी, हरियाणा आदि राज्यों में घूम कर रेकी कर लग्जरी गाड़ियों के आसपास के सभी रास्तों को देख लेते थे जिसके बाद रात में जाकर एल की.. स्कैनर डिवाइस की सहायता से गाड़ियों का लॉक तोड़कर व नई चाबी बनाकर गाड़ियों को चोरी कर लेते थे गाड़ी चोरी करने के बाद आरोपी गाड़ियों की आरसी एवं चेसिस नंबर को चोरी की गई गाड़ियों पर लगाकर आसपास के राज्यों में अच्छे दामों में बेच देते थे जिनके द्वारा पकड़ी गई 14 गाड़ियों को अलग-अलग जगह से चोरी किया गया है ।