जिला प्रशासन और पत्रकारों का दिवाली मिलान एवं सम्मान समारोह
जिला पंचायत सभागार में हुआ सम्पन्न हुआ समारोह
जिलाधिकारी ने पत्रकारो को दीवाली के उपलक्ष्य में दिये उपहार
पत्रकारो ने जिलाधिकारी सहित प्रशासनिक अधिकारियों को शॉल व बुके देकर किया सम्मान
जनपद मुज़फ़्फरनगर में गुरुवार को जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिह की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में पत्रकारो का दीवाली पर्व पर सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें पत्रकारो ने अपने-अपने विचार रखे, और उन्होने प्रशासन की तारीफ की। उन्होने कहा कि जिलाधिकारी द्वारा जो सम्मान आज हमको दिया जा रहा है वो प्रशंसनीय है। जनपद मुजफ्फरनगर मे जिलाधिकारी द्वारा डी.एम.वार. रुम की स्थापना की गई, जिससे सूचनाओ का आदान-प्रदान समय से किया जा रहा है, ये कार्य भी प्रशंसनीय है। उसके उपरान्त जिलाधिकारी ने कहा शासन-प्रशासन से मीडिया का जुडाव मुख्य धारा का रुप होता है।
आपकी पत्रकारिता की नई रोशनी में समाज को नई दिशा एवं समाज का पथ प्रदर्शित करता है। आपके लिखे हुये सारे शब्द उत्तम होते है। मै दीवाली के पर्व पर आपके जीवन के लिये उज्जवल भविष्य की कामना करता हूॅ। दीपक की तरह आपका जीवन प्रकाशित हो
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरविन्द कुमार मिश्र, पी.ओ. डूडा सतीश गौतम एवं पत्रकार बन्धु उपस्थित रहे।