न्यू मंडी स्थित किडजी स्कूल में धूमधाम से मनाया गया दीपावली महोत्सव

किडजी न्यू मंडी स्कूल में शुक्रवार को दीपावली त्योहार के उपलक्ष में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन की परंपरा के साथ किया गया दीपावली के पर्व पर विद्यार्थियों द्वारा प्रदर्शित अनेक गतिविधियों का दृश्य अति मनमोहक वह ज्ञान प्रद रहा जिसमें सभी बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया जिसमें सर्वप्रथम लक्ष्मी गणेश पूजन व राजाराम के राज तिलक का मनमोहक दृश्य भी प्रस्तुत किया गया जिसके माध्यम से बच्चों को त्योहारों के प्रति जागरूक करना और त्योहार का महत्व समझाना था।

विद्यालय की डायरेक्टर चारु भारद्वाज ने सभी को संदेश देते हुए बताया कि हिंदू धर्म और शास्त्रों के अनुसार कहा जाता है कि समुद्र मंथन के दौरान कार्तिक मास की अमावस्या के दिन समुद्र मंथन करते समय मां लक्ष्मी की उत्पत्ति हुई इसलिए दीपावली वाले दिन माता लक्ष्मी का जन्मदिन मनाया जाता है और उनकी पूजा की जाती है।

विद्यालय की को कोऑर्डिनेटर साक्षी बक्शी जी ने सभी बच्चों को समझाया की दीपावली पर हमें गरीब बच्चों को मिठाई व नए कपड़े देने चाहिए अतः यह त्यौहार हम सब को मिल जुलकर मनाना चाहिए उन्होंने कहा कि हम पटाखे नहीं जलाएंगे जिससे वातावरण प्रदूषण रहित रहेगा

विद्यालय में राजाराम के तिलक के प्रसगं व लक्ष्मी गणेश जी की पूजा के बाद सभी बच्चों को प्रसाद दिया गया और बच्चों को उपहार में कंडील दिए गए।

विद्यालय की डायरेक्टर तथा को कोऑर्डिनेटर तथा समस्त शिक्षकों द्वारा सभी विद्यार्थियों को दीपावली की बधाइयां दी गई।
इस कार्य के सफल संचालन हेतु विद्यालय की सभी शिक्षिकाओं दीक्षा, अरुणा, सिमरन, शवेता, दिव्या, ऐश्वर्या , स्नेहा , तान्या ने पूर्ण योगदान दिया

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *