नुहू मेवात बना मिनी पाकिस्तान हिंदू बहन बेटियां नहीं है सुरक्षित – साध्वी प्राची
बुधवार को जनपद मुजफ्फरनगर पहुंची हिंदूवादी फायर ब्रांड नेत्री साध्वी प्राची आर्य ने नूह मेवात में हुई हिंसक घटनाओं को लेकर बड़ा बयान दिया है जिसमें साध्वी प्राची ने नुहू मेवात को मिनी पाकिस्तान बताते हुए कहा कि वहां पर हिंदू बहन बेटियां कतई सुरक्षित नहीं है। साध्वी प्राची ने एक अधिकारी द्वारा दिए गए बयान को लेकर कहा कि जिस तरह मेवात के अधिकारी बयान दे रहे हैं कि यह मुस्लिमों की सुरक्षा करेंगे उन्होंने कहा कि मोहम्मद साहब की हत्या करने वाला मुस्लिम था माता आयशा की हत्या करने वाला मुस्लिम था और उनके बेटों की हत्या करने वाला मुस्लिम था मंदिरों पर आक्रमण करने वाले मुस्लिम होते हैं। उन्होंने कहा कि वह हिंदू देता है और हिंदू वोट देकर के कुंभकरण की नींद सो जाता है इसका मतलब यह नहीं है कि हिंदुओं के गले करवाओगे यह हिंदुस्तान है पाकिस्तान नहीं है हां वे मानते हैं कि कुछ अधिकारियों की सांठगांठ के चलते पिछले 70 सालों से मेवात के भी पाकिस्तान जैसे हालात हैं। जहां जहां हिंदुओं की संख्या घटी है वहां वहां पाकिस्तान जैसे हालत बने हैं चाहे वह मंगा लो या मेवात हो। हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर को लेकर किए गए सवाल पर उन्होंने कहा कि खट्टर पट्टर कुछ नहीं करेंगे। संगठन को कार्यवाही करने के लिए खुद खड़ा होना पड़ेगा। देश में जहां जा मुस्लिमों की संख्या बढ़ रही है वहां हिंदू के त्योहारों पर शोभायात्राओ पर यह आक्रमण करते हैं और बड़ी साजिश के साथ करते हैं। इस पर बहुत बड़ी साजिश होती है मगर इस पर किसी का ध्यान नहीं जाता उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में अभी ताजिया निकाले गए हैं अगर एक भी जगह कोई घटना हुई है क्योंकि यहां इनका बाप बैठा है । साध्वी प्राची ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष को इन्हें समझाना चाहिए कि 2024 चुनाव आ रहा है अपने घर चुप बैठे हैं साध्वी प्राची ने कहा कि नुहु और मेवात मिनी पाकिस्तान बन रहा है वहां पर बहन और बेटियां कतई सुरक्षित नहीं है