जब डीजे पर डांस कर एसएसपी ने की कावड़ियों की इच्छा पूरी
मुजफ्फरनगर एसएसपी संजीव सुमन ने कावड़ियों के बीच किया डीजे पर डांस, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
दिल्ली देहरादून नेशनल हाईवे इन दिनों भगवा रंग में रंगा हुआ है जिधर देखो उधर बोलो बम भोले बम की गूंज हो रही है श्रावण महा भगवान भोले शंकर का सबसे पसंदीदा महीना है। मान्यता है कि इस माह में जो भी श्रद्धालु हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर महाशिवरात्रि को शिवलिंग पर जलाभिषेक करता है भगवान शिव शंकर उनकी सभी इच्छाएं पूरी करते हैं जिसके चलते श्रावण माह में लगभग 4 करोड श्रद्धालु हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर विभिन्न शिवालयों में जलाभिषेक करते हैं उत्तराखंड के हरिद्वार से निकलते ही उत्तर प्रदेश का मुजफ्फरनगर पहला जिला है जहां भारी संख्या में कांवरिया होकर गुजरते हैं बड़े-बड़े डीजे जिला प्रशासन के लिए समस्या का कारण बनते हैं क्योंकि भीड़ भाड़ वाले शहर से बड़े डीजे निकालना इस समय टेढ़ी खीर हो जाता है जहां एक और कांवड़ियों की भीड़ तो दूसरी ओर कांवड़ियों को देखने के लिए शहरवासियों की भीड़ भी शहर के रुड़की रोड पर इकट्ठा रहती है जिसके चलते पुलिस प्रशासन द्वारा बड़े डीजे वाली कावड़ को nh58 बायपास से ही निकालने का मन बनाया जिसके चलते एसएसपी और पुलिस प्रशासनिक अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ रामपुर तिराहा पहुंचे जहां उन्होंने बड़े डीजे लेकर आने वाले कांवड़ियों को भाई वैसे ही निकालने का निवेदन किया मगर डीजे वाले नहीं माने जिसके बाद लगभग आधा घंटा तक माथापच्ची दही बाद में कुछ कांवड़ियों ने एसएसपी संजीव सुमन के सामने शर्त रख दी कि अगर वह डीजे पर हमारे साथ डांस करेंगे तो वह उनकी बात मान लेंगे जिसके बाद एसएसपी ने भी भोले के भजन पर शिवभक्त कावड़ियों के बीच जमकर डांस किया जिसके बाद कावड़िया माने और बड़ी डीजे कावड़ को लेकर बाईपास से निकल गए बलों के बीच एसएसपी संजीव सुमन का डांस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है
वायरल वीडियो में नीली कैप में डांस करते एसएसपी संजीव सुमन