वयौरा ग्रुप द्वारा मॉडलिंग शो के लिया किया गया ऑडिशन का आयोजन, मिस्टर ,मिस, मिसेस, और किड्स वर्ग में शो के लिए हुआ ऑडिशन
उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में शनिवार को थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के नई मंडी स्थित एक रेस्टोरेंट में वयौरा ग्रुप द्वारा मॉडलिंग शो के ऑडिशन का आयोजन किया गया जिसमें मिस्टर ,मिस, मिसेस, और किड्स वर्ग में शो के लिए ऑडिशन हुआ शो की ऑर्गेनाइजर स्नेहा गर्ग ने बताया कि यह शो आने वाले कुछ समय पश्चात शहर में बहुत बड़े रूप में आयोजित होगा जिसमें नगर नगर व घर से प्रतिभागी प्रतिभाग करेंगे आज जज के रूप में मोनिका सिंह व रूही रही , बच्चे शो मॉडलिंग के योग्य थे उनको चुनकर फाइनल में पहुंचने का सर्टिफिकेट दिया गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार नगर में एक नया आयोजन किया जा रहा है जिसमें ट्रांसजेंडर भी इस बार प्रतिभाग कर सकेंगे तथा में ऐसे व्यक्तियों से अनुरोध करती हूं कि वह में प्रतिभाग करके समाज से आगे उभरे तथा कार्यक्रम के सहयोगी मोहन अरोरा ने अनुरोध किया कि बच्चों के माता-पिता ओं को अपने बच्चों को ऐसी आयोजनों में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित करना चाहिए जिससे उस परिवार में उस नगर का नाम रोशन हो कार्यक्रम को सफल बनाने में मनीष चावला , सचिन मल्होत्रा, अजय अनेजा, श्रेया सक्सेना आदित्य सैनी आरव राठौड़ , सुधांशु कटारिया आदि का सहयोग रहा