क्रांति सेना ने विधि-विधान और हवन पूजन के साथ किया 30 वें कांवड़ सेवा शिविर का शुभारंभ

क्रांति सेना ने विधि-विधान और हवन पूजन के साथ किया 30 वें कांवड़ सेवा शिविर का शुभारंभ

शिवभक्त कावड़ियों के लिए निशुल्क खाने पीने रहने नहाने की सुविधा से युक्त है क्रांति सेना का कांवड़ सेवा शिविर

क्रांति सेना 30 साल से लगाती आ रही है सबसे लंबा चलने वाला कांवड़ सेवा शिविर

मुजफ्फरनगर में क्रांति सेना द्वारा आयोजित शिवभक्त कावड़ियों की निशुल्क सेवा हेतु परम्परागत रूप से लगाए जाने वाले विराट कावड़ सेवा शिविर का विधिवत शुभारम्भ रविवार को पूर्व निर्धारित स्थान आनंद भवन मे हवन पूजन और मुख्य अतिथियो द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ संपन्न हुआ कार्यक्रम की अध्यक्षता क्रांति सेना अध्यक्ष ललित मोहन शर्मा व संचालन प्रदेश महा सचिव मनोज सैनी व मण्डल अध्यक्ष शरद कपूर ने किया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समाजसेवी कुंवर, देवराज पवार, सत्यप्रकाश रेशू, डाक्टर धर्मेंद्र तिमराज ,मुरलीधर शर्मा ,रहे । मुख्य अतिथियों ने कहा की कावड़ यात्रा में शिव भक्तो की सेवा करने का पुण्य सौभाग्य से मिलता है कावड़ यात्रा में हिंदू समाज के सभी जाति के लोग जातिवाद को त्याग कर कावड़ यात्रा में केवल भोले बनकर शामिल होते है उन्होंने कहा की यह यात्रा सामाजिक समरसता के साथ हिंदुओ की एकता को भी दिखाती है कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अध्यक्ष ललित मोहन शर्मा ने कहा की मुज़फ्फरनगर मे आयोजित होने वाला यह कावड़ सेवा शिविर पिछले 29 वर्षो से लगातार आयोजित होता आ रहा है , यह कावड़ सेवा शिविर पश्चिम उत्तरप्रदेश मे सबसे पहले यानि गुरु पूर्णिमा से एक दिन पूर्व प्रारम्भ होता हैँ और सबसे बाद में शिवरात्रि के दिन इसका समापन किया जाता हैँ, कावड़ सेवा शिविर में दिन रात भोलो के लिऐ नाश्ते व भोजन के साथ साथ चिकित्सा की भी व्यवस्था रहती है । इस अवसर पर मुख्य रुप से प्रदेश वरिष्ट उपप्रमुख डाक्टर योगेंद्र शर्मा, प्रदेश उपप्रमुख बिट्टू सिखेड़ा क्रांति सेना जिला अध्यक्ष आनंद प्रकाश गोयल, शिव सेना जिला अध्य्क्ष मुकेश त्यागी, पूनम अग्रवाल, शालु चौधरी, देवेंद्र चौहान, अलोक अग़ग्रवाल, अमित गुप्ता, अनुज चौधरी, जितेंदे गोस्वामी, शैलेन्द्र शर्मा, शक्ति सिंह, जोनी कश्यप,उज्जवल पंडित , ललित रुहेला, मगतराम, नेहा गोयल, अनिता ठाकुर, हेमू कश्यप अमित बॉबी, शेंकी शर्मा, संजय गोयल, अशीष मिश्रा, हरेंद्र शर्मा सहित सेकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *