बजाज हिन्दुस्थान शुगर मिल्स लि०, भैंसाना (बुढ़ाना) में प्राकृतिक खेती आधारित कृषक गोष्ठी / प्रशिक्षण का किया गया आयोजन
उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में बृहस्पतिवार को बजाज हिन्दुस्थान शुगर मिल्स लि०, भैंसाना (बुढ़ाना) में प्राकृतिक खेती आधारित कृषक गोष्ठी व प्रशिक्षण का आयोजन किया गया, जिसमें महाराष्ट्र से आये विशेषज्ञ सचिन चतुर व प्रशान्त शिव गुडे किसानों को जहर मुक्त खेती करने के लिए प्रशिक्षित किया। इस कृषक गोष्ठी की अध्यक्षता चौगामा खाप के चौधरी कृषिपाल राणा ने की। इस कृषक गोष्ठी क्षेत्र के गण मान्य किसान जैसे ओमप्रकाश शाहडब्बर, सतपाल सिंह बुढ़ाना, रामपाल प्रधान चन्दहेडी, फूल सिंह बड़ौदा, राजेन्द्र सिंह गांगनौली, बिक्रम प्रधान गैंडवरा, मिन्टू तमेला गढी, रामपाल सिंह डायरेक्ट मौ०बाद नांगल आदि सम्मानित किसान उपस्थित रहें । इकाई प्रमुख जे. बी. तोमर द्वारा किसानों से यह अपील की गयी कि किसान भाई अत्यधिक कैमिकल का उपयोग छोड़कर अपनी खेती के कुछ हिस्से में प्राकृतिक खेती भी अवश्य करें, जिससे कि प्राकृतिक संतुलन बनाते हुए वातावरण के साथ-साथ मिट्टी तथा मानव स्वास्थ्य में भी सुधार आ सकें।
गौरतलब है कि इस समय देश में बढ़ रहे बीमारियों के प्रकोप से बचने के लिए केवल प्राकृतिक खेती ही एकमात्र उपाय हैं क्योंकि खेतों में लगातार हो रहे अंधाधुंध केमिकल का प्रयोग कहीं ना कहीं हमारी जमीन को जहर युक्त तो बना ही रहे हैं बल्कि जो फसल जमीन में उगाई जाती है उस फसल में भी उस केमिकल जहर का असर जाता है जिस वजह से बीमारियों का प्रकोप बढ़ रहा है और इंसान की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो रही है। इसलिए प्राकृतिक खेती कई मायने में महत्वपूर्ण है किसान को धीरे-धीरे प्राकृतिक खेती की ओर ही ध्यान देना चाहिए