मामूली कहासुनी में दबंगो ने नाबालिग लड़की पर बरसाए लाठी डंडे
लिखित शिकायत के बाद भी पुलिस पर कार्यवाही ना करने का आरोप
पीड़िता ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करते हुए सीएम योगी से लगाई मदद की गुहार
जनपद मुजफ्फरनगर में एक नाबालिग युवती के साथ मारपीट का मामला सामने आया है जिसमें घायल अवस्था में युवती ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मदद की गुहार लगाते हुए सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो वायरल किया है जिसमें उसने पूरी घटना के बारे में बताते हुए कहा कि उनके पड़ोस के ही एक परिवार के लोगों ने उनके साथ मारपीट व गाली गलौज करते हुए उसे घायल कर दिया और मामले की जब शिकायत लेकर थाने पहुंचे तो पुलिस ने भी इस मामले में उनकी कोई मदद नहीं की दरअसल मामला जनपद मुजफ्फरनगर थाना सिविल लाइन क्षेत्र की जाट कॉलोनी का है जहां बीती रात कॉलोनी में दबंगो ने मामूली कहासुनी में एक 16 वर्षीय नाबालिग युवती पर लाठी डंडों से जानलेवा हमला किया साथ ही उनके घर का कीमती सामान एंव स्कूटी को भी पूरी तरह तोड़ दी है, जिसमे पीड़िता के द्वारा इंसाफ को लेकर थाना सिविल लाइन पुलिस को पूरे घटना क्रम का हवाला देते हुए लिखित शिकायत पत्र के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही की गुहार लगाई है, जबकि पीड़िता का आरोप है कि स्थानीय पुलिस ने अब तक हमारी कोई मदद नही की है, न तो रात से अब तक मेडिकल की चिट्ठी दी और न ही आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसको लेकर डरी सहमी पीड़िता न्याय पाने एंव अपनी नाबालिग पुत्री के उपचार हेतु दरबदर की ठोकरें खा रही है। वंही पीड़िता ने एक वीडियो शोशल मीडिया पर वायरल करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सुरक्षा की गुहार लगाते हुए पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवालियां निशान लगाते हुए यूपी में बेटियों की सुरक्षा वाले मुद्दे पर योगी सरकार को दुहाई देते हुए कानूनी रूप से मदद की गुहार लगाते हुए वायरल वीडियो में कहा है कि दबंग उन्हें लगातार जान से मारने की धमकियां दे रहे है। जिसको लेकर पीडित परिवार पूरी तरह भयभीत है, और अपनी जान माल का खतरा बना होने का अंदेशा जताया जा रहा है।