बसपा सुप्रीमो कुमारी मायावती के 67 वें जन्मदिवस पर केक काटकर की गई उनकी दीर्घायु की कामना

बसपा सुप्रीमो कुमारी मायावती के 67 वें जन्मदिवस पर केक काटकर की गई उनकी दीर्घायु की कामना

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री मायावती का 67 वा जन्मदिवस बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया गया जनपद मुजफ्फरनगर में महावीर चौक स्थित बहुजन समाज पार्टी के जिला कार्यालय पर बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने मिलकर केक काटकर बसपा सुप्रीमो के 67 वे जन्मदिवस पर उनकी दीर्घायु की कामना की एक दूसरे को केक खिलाकर उन्हें शुभकामनाएं दी कार्यक्रम में बिजनौर लोकसभा सीट से सांसद मलूक नागर मुख्य अतिथि रहे
दरअसल उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व बसपा सुप्रीमो सुश्री मायावती आज 67 वा जन्मदिवस है जिसे बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जनपद भर में कार्यक्रम आयोजित कर केक काटकर उनकी दीर्घायु नकी कामना की गई ओर उन्हें देश की प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लिया इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने बसपा सुप्रीमो मायावती के जीवन पर प्रकाश डाला और कहा कि यदि दलित आंकड़े और पिछड़े एक साथ मिलकर बहन कुमारी मायावती को सपोर्ट करें तो वह दिन दूर नहीं जब बहन कुमारी मायावती देश की प्रधानमंत्री बनेगी और सभी वर्गों को एक साथ लेकर सभी का विकास करने का काम करेगी इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता जियाउर रहमान ने बताया कि आज का कार्यक्रम बहन जी के जन्म दिवस को लेकर मनाया गया जिसमें आज उनका 67 वा जन्मदिवस है और उन्होंने आज केक काटकर और गरीबों में 67 किलो दूध बांट कर बहन जी की दीर्घायु की कामना की उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एक साथ मिलकर पार्टी को मजबूती प्रदान करते हुए बहन जी को प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लिया है और आने वाले 2024 के चुनाव में बहुजन समाज पार्टी को भारी बहुमत से विजय दिलाने का भी संकल्प लिया है।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सतीश गौतम ने सभी दूरदराज से आए हुए कार्यकर्ताओं का धन्यवाद अदा किया बृजेश नोएडा मंडल प्रभारी सत्यप्रकाश, सुरेंद्र मेघवाल, प्रभारी पुरकाजी सलमान सईद, प्रभारी चरथावल प्रमोद कुमार, पुरकाजी मनोज कुमार, मीरापुर काज़ी नौशाद, कुलबीर पाल, विकास कुमार, इंतजार राणा, अरविंद कुमार, जीत सिंह , विमला देवी, अनिता चौधरी, नरेंद्र कुमार , शेरपाल , तेजपाल, सेवाराम , आजाद मावी, रहमान राव, फसिउद्दीन प्रधान, सिराजुद्दीन पूर्व प्रधान रहना प्रेमचंद आदि सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *