पुलिस मुठभेड़ में कुख्यात डकैत धीरज आडवाणी घायल जनपद मुजफ्फरनगर में थाना शाहपुर पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान एक शातिर डकैत धीरज आडवाणी गोली लगने से घायल हो गया पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया वही गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से पुलिस ने तमंचा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की है पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अपराधी धीरज उर्फ आडवाणी पर दर्जनों लूट डकैती और हत्या के मुकदमे दर्ज है
दरअसल जनपद मुजफ्फरनगर में थाना शाहपुर पुलिस शाम के समय हरसोली चेक पोस्ट के पास चेकिंग कर रही थी तभी बाइक पर सवार होकर एक अज्ञात व्यक्ति वहां से गुजर रहा था इसी बीच पुलिस ने चेकिंग के लिए जैसे ही बाइक सवार को रोकना चाहा तो बाइक सवार ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और गांव हरसोली की ओर भागने लगा तभी पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग शुरू की तो बदमाश की बाइक फिसल गई और वह गिर गया जैसे ही पुलिस बदमाश के पास पहुंची तो वह घायल अवस्था में पड़ा मिला जिसकी पहचान धीरज उर्फ आडवाणी निवासी गांव संधावली थाना मंसूरपुर के रूप में हुई जिसे घायल अवस्था में इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया वहीं पकड़े गए बदमाश धीरज उर्फ आडवाणी से एक तमंचा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है एसपी देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि यह कुख्यात डकैत है धीरज और आडवाणी जिस पर लूट हत्या डकैती के दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं इसके अन्य अपराधिक इतिहास की भी जानकारी की जा रही है फिलहाल इसे घायल अवस्था में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है जिसके कब्जे से तमंचा कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद की गई है