जनपद जाट महासभा द्वारा किया गया  25वाँ  मेधावी छात्र/छात्राओ, प्रतिभावान खिलाडियों एवं अन्य क्षेत्रो में नाम रोशन करने वाली पर्तिभावो का अलंकरण समारोह

जनपद जाट महासभा द्वारा किया गया  25वाँ  मेधावी छात्र/छात्राओ, प्रतिभावान खिलाडियों एवं अन्य क्षेत्रो में नाम रोशन करने वाली पर्तिभावो का अलंकरण समारोह

जनपद जाट महासभा मुजफ्फरनगर के द्वारा मरणोपरांत स्व: महेंद्र सिंह टिकैत एवं स्व विरेन्द्र वर्मा पुर्व राज्यपाल को जाट रत्र दिया गया। वही जाट समाज के लिये आजीवन समर्पित एवं अपने खून पसीने से सिचने वाले डॉ० रामकृष्ण, डॉ० उदयवीर सिंह , मास्टर अनूप सिंह , किसान नेता चंद्रपाल फौजी एवं पूर्व सभासद विरेन्द्र मुन्ना को मरणोपरांत जाट गौरव दिया गया। इसी के साथ जनपद जाट महासभा के संस्थापक सदस्य एवं व्यापारी नेता जयबीर सिंह को भी जाट गौरब देकर सम्मानित किया गया। जनपद जाट महासभा द्वारा जनपद के तीन सम्मानित पत्रकारों अनंगपाल राठी , रोहताश वर्मा एवं संजीव तोमर प्रभारी दैनिक जागरण, रविन्द्र चौधरी सम्पादक पश्चिमी सन्देश, सचिन राठी अमर उजाल, मदन बालियान प्रभारी अमर उजाला, प्रवेश मलिक समाचार प्लान चैनल, अमरीश बालियान ASB न्यूज़ इंडिया, को भी सम्मानित किया गया।

आज के अलंकरण समाहरोह की अध्यक्षता चौधरी नरेश टिकैत (भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष) ने की तथा मुख्या अतिथि डॉ. राममोहन (चेयरमैन सुदिती ग्लोबल एकेडमी मैनपुरी) एवं विशिष्ट अतिथि- श अनिल रायल (सम्पादक रायल बुलेटिन जनरल एम. एस. अहलावत (मुख्य सरंक्षक, अखिल उत्तर प्रदेश जाट महासभा) सचिन चौधरी (वाईस प्रेसिडेन्ट हैन्ड्बाल एसोसिएशन भारत), सचिन राणा (चेयरमैन वेदांता रेजीडेंसी ग्रुप) एवं ओमप्रकाश शिवा कैलीग्राफर तथा संदीप बालियान PCS रहे। कार्यक्रम का संचालन संयुक्त रूप से  ओमकार अहलावत (महामंत्री) एवं जयवीर सिंह ने किया।

अलंकरण समारोह के अध्यक्ष नरेश टिकैत ने अपने सम्बोधन में समाज में बढ़ रही कुरीतियों जैसे नशाखोरी, दहेज के खिलाफ जाट महासभा एवं हम सब लोगो को प्रयास करना चाहिए इन बुराइयो से आज समाज की युवा पीढ़ी अपने रास्तो से भटक रही है। और बच्चो से कहा कि आप सब देश का भविष्य है आप लोगो को ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी। जिससे समाज और देश आगे बढे।

मुख्य अतिथि एवं शिक्षाविद राममोहन ने शिक्षा के महत्व को बताया कि मनुष्य बिना शिक्षा के पशु के समान है और आज के युग में यदि आगे बढ़ना है तो शिक्षा बहुत जरुरी है मैं भी आपकी तरह ग्रामीण एवं किसान का बेटा हूँ

लेकिन मैंने हमेशा शिक्षा एवं माँ बाप को प्राथमिकता दी। माँ पिताजी के आशीर्वाद से ही आज मैंने शिक्षा के क्षेत्र में तरक्की की है

अनिल रायल ने अपने सम्पादक रॉयल बुलेटिन ने अपने सम्बोधन मै बच्चो को पत्रकारिता के क्षेत्र में भी आप लोगो को आना चाहये आज प्रिंट मीडिया मीडिया, डिजिटल मीडिया, व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, आदि में बहुत सम्भावनाये है इसमें अच्छा पैसा आप लोग कम सकते हो इसके लिये आपको Mass Communication का कोर्स करना चाहये, मै सभी छात्र छात्राओ के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ।

अन्त में जिलाध्यक्ष धर्मवीर बालियान ने सभी आये हुए अतिथियों, छात्र/छात्राओ/खिलाडियों/पत्रकारों एवं जनपद के कौने कौने से आये जाट भाईयो एवं महिलाओ का आभार व्यक्त किया तथा जनपद जाट महासभा मुजफ्फरनगर द्वाराआने वाले कुछ ही समय में जमीन लेकर एक भव्य जाट भवन का निर्माण करायेगी जिसमे समाज के बच्चो के सर्वागीण विकास के लिये उसमे सभी सुवाधाये होगी।

आज अलंकरण समारोह में उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले बच्चो डॉ. रेशु बालियान पुत्री धर्मवीर बालियान, डॉ. स्वाति सिंह पुत्री हरीश अहलावत, उज्जल सिंह एडवोकेट कॉर्पोरेट एवं साइंटिस्ट धुर्व तोमर को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में के०डी० वर्मा मुख्या सरंक्षक, सरंक्षक नरेन्द्र पाल सिंह, रामपाल वर्मा, देवी सिंह, कर्नल ओमप्रकाश, सुनील चौधरी, विजय कुश, यशपाल सिंह, ब्रिजेश सिंह, दीपक बालियान, सुरेंद्रबीर एडवोकेट दिनेश कुमार , अमर पाल प्रमुख (वरिष्ट उपाध्यक्ष), ब्रजवीर एडवोकेट विराज तोमर, सुन्दरपाल सिंह, सुदेश मलिक, डॉ. रविन्द्र पंवार, गजेन्द्र राणा, मनोज राठी, कृष्णपाल निर्वाल, अनुज बालियान, कुलदीप सिवाच, ऋषिपाल सिंह, बि‌ट्टू सिखेड़ा, देवेन्द्र तोमर, प्रमेन्द्र दहिया, अध्यक्ष अहलावत, यशवीर सिंह, नरेन्द्र पंवार, सुनील, राकेश बालियान, जयेंद्र सिंह, तेजपाल सिंह, यशपाल सिंह, चन्द्रवीर पंवार, मनीष प्रधान, चन्द्रवीर सिंह, शिव कुमार, सत्यवीर, सुरेंद्रवीर सिंह, सुबोध सोंटा, जितेन्द्र चांदपुर, अशोक मुस्तफाबाद, भूपेश तोमर, धर्मेन्द्र राठी, संजीव बालियान, डॉ. देवेन्द्र चौधरी, योगेश तोमर, विशाल अहलावत, जोगेंद्र तितावी, सुबोध नैन एवं महिला जिलाध्यक्ष सुशीला वर्मा सावित्री देवी, सुमन तोमर, दीपमाला तोमर, मीनाक्षी देवी, पूनम देवी व सुमन चौधरी आदि हजारो सभी संख्या में समाज के लोग सम्मलित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *