किड्जी स्कूल नई मंडी के नन्हे मुन्ने बच्चों को शैक्षिक भ्रमण के लिए पुलिस स्टेशन ले जाया गया
नई मंडी पुलिस स्टेशन के सभी अधिकारियों ने नन्हे मुन्ने बच्चों का तहे दिल से स्वागत किया । बच्चों ने पुलिस स्टेशन पहुंच कर सबसे पहले सभी पुलिस अधिकारियों को सैल्यूट किया ।इसी के साथ साथ रिदित गोयल, शानवी ने हमारे सभी पुलिस रक्षकों के लिए एक कविता प्रस्तुत की और अनवी ने नृत्य किया । पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने बच्चों को प्रेरित करते हुए बताया कि आप सभी को पढ़ लिखकर आगे बढ़ना है ताकि आप सब भी अपने देश की रक्षा कर सके ।सभी बच्चों ने पुलिस अधिकारियों को कार्ड देकर उनका धन्यवाद किया। इसी के साथ साथ स्कूल की कोर्डिनेटर श्रीमती आयुषी भारद्वाज एवम सब कोर्डिनेटर श्रीमति पायल ने अधिकारियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।