पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान अन्तर्राज्यीय अवैध शस्त्र तस्करी गोरोह के 2 सदस्यों को किया गिरफ्तार, 4 अवैध पिस्टल व कारतूस और मोटरसाईकिल बरामद

पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान अन्तर्राज्यीय अवैध शस्त्र तस्करी गोरोह के 2 सदस्यों को किया गिरफ्तार, 4 अवैध पिस्टल व कारतूस और मोटरसाईकिल बरामद

जनपद मुजफ्फरनगर में थाना नगर कोतवाली पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मौके पर पहुंचकर मुठभेड़ के दौरान दो अंतर राज्य अवैध शस्त्र तस्करी गिरोह के सदस्यों को दबोच लिया पकड़े गए अवैध शस्त्र तस्करों के कब्जे से पुलिस ने 4 पिस्टल कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की है पकड़े गए अवैध शस्त्र तस्करों का सरगना कुख्यात अपराधी मृतक विक्की त्यागी का पुत्र रक्षित त्यागी निवासी गांव पार्टी थाना चरथावल है जो अन्य चार साथियों के साथ फरार है
पकड़े गए शास्त्र तस्करों की पहचान आयुष उर्फ वासु शर्मा पुत्र जगमोहन शर्मा इंदिरा कॉलोनी थाना सिविल लाइन मुजफ्फरनगर और देव मित्तल पुत्र संजय मित्तल निवासी गाजिया वाली मिशन पब्लिक स्कूल के सामने वाली गली थाना सिविल लाइन मुजफ्फरनगर के रूप में हुई पुलिस के अनुसार दोनों अपराधी लंबे समय से रक्षित त्यागी के संरक्षण में अवैध शस्त्रों की तस्करी कर रहे थे एसएसपी विनीत जयसवाल ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि थाना नगर कोतवाली पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है जिसमें पुलिस ने दो अवैध स्वस्थ तस्कर गिरफ्तार किए हैं गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों ने प्रारंभिक पूछताछ के दौरान बताया कि हम सभी रक्षित त्यागी पुत्र विक्की त्यागी निवासी ग्राम पावटी थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर के कहने पर अवैध अस्लाहों की ऑन डिमांड उत्तर प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखण्ड आदि राज्यों में सप्लाई करते हैं। हम लोग आज भी सप्लाई करने जा रहे थे । हम सभी को फरार अभियुक्त रक्षित त्यागी उपरोक्त द्वारा शस्त्र सप्लाई करने के एवज में कमीशन दिया जाता है । हमारे द्वारा 1 पिस्टल 30-35 हजार रूपये में और 1 तमंचा 5 – 7 हजार रूपये में बेचा जाता है, बेचे गये माल के पैसों को रक्षित त्यागी अपने पास रखकर हमारा कमीशन हमें बांट देता था ।
गिरफ्तार किए गए आरोपी आयुष उर्फ वासू शर्मा पुत्र जगमोहन शर्मा निवासी मकान नंबर-523 इन्द्रा कालौनी थाना सिविल लाईन,मुजफ्फरनगर, देव मित्तल पुत्र संजय मित्तल निवासी मकान नंबर -220 गाजावाली मिशन पब्लिक स्कूल के सामने वाली गली थाना सिविल लाईन, मुजफ्फरनगर है जबकि
इस गिरोह का सरगना रक्षित त्यागी पुत्र विक्की त्यागी निवासी ग्राम पावटी थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर है जो फरार है जबकि गिरोह के अन्य सदस्य गोलू त्यागी पुत्र दिनेश त्यागी निवासी साकेत कालोनी थाना सिविल लाईन, मुजफ्फरनगर, अभिनव राणा पुत्र राजेन्द्र निवासी साकेत कालोनी, थाना सिविल लाईन, मुजफ्फरनगर, आयुष त्यागी पुत्र मुकेश त्यागी निवासी पटेल रोड गांधीनगर थाना नईमण्डी, मुजफ्फरनगर भी फरार है जिनकी तलाश में एसएसपी ने टीम गठित कर दी है और जल्द ही फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा
एसएसपी विवेक जायसवाल ने बताया कि एक अभियुक्त आयुष उर्फ वासू शर्मा उपरोक्त का आपराधिक इतिहास पाया गया है जिस पर थाना सिविल लाइन और थाना कोतवाली नगर पर गंभीर धाराओं में 5 मुकदमे दर्ज है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *