इण्डियन पोटाश लिमिटेड, डिस्टिलरी इकाई रोहाना कलां में किया गया  भूकम्प व अग्नि सुरक्षा पर राज्य स्तरीय माॅक एक्सरसाइज माॅक ड्रिल का आयोजन

इण्डियन पोटाश लिमिटेड, डिस्टिलरी इकाई रोहाना कलां में किया गया  भूकम्प व अग्नि सुरक्षा पर राज्य स्तरीय माॅक एक्सरसाइज माॅक ड्रिल का आयोजन

इण्डियन पोटाश लिमिटेड, डिस्टिलरी इकाई रोहाना कलां, मुजफ्फर नगर में दिनांक 20.09.2024 को भूकम्प व अग्नि सुरक्षा पर राज्य स्तरीय माॅक एक्सरसाइज माॅक ड्रिल का आयोजन किया गया । ऐसी स्थिति में इकाई के कर्मचारियों तथा आस पास में रहने वाले निवासियों को भूकम्प व अग्नि सुरक्षा के उपायों के विषय में जागरूक किया गया । भूकम्प व अग्नि दुर्घटना से सम्भावित जान माल की हानि को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा तुरन्त सहायता उपलब्ध कराने तथा आपदा की स्थिति में विभागों के पास उपलब्ध संसाधनों, आपदा की स्थिति में संबंधित सभी विभागों व इकाई की टीमों में आपसी समन्वय स्थापित करके इस एक्सरसाइज का समापन किया गया । इस एक्सरसाइज का आयोजन अपर जिलाधिकारी,  गजेन्द्र कुमार व कारखाने के इकाई प्रमुख रमेश कुमार शर्मा की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय माॅक एक्सरसाइज का समापन हुआ । इसका संचालन सहायक निदेशक-कारखाना, मुजफ्फरनगर  बाल कृष्ण शुक्ला व इकाई के फायर सेफ्टी इंचार्ज  मोहित कुमार द्वारा किया गया । इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर निकिता शर्मा, उप जिलाधिकारी खतौली मोनालिसा जोहरी, मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी, डा. महावीर सिंह फौेजदार, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा. जितेन्द्र गुप्ता, जिला आबकारी अधिकारी, राकेश बहादुर सिंह, इकाई आबकारी निरीक्षक,  अमित कुमार कुशवाह, पी.ए.सी. प्लाटून  सुभाष चन्द्र, जल निगम अधीक्षण अभियन्ता,  अबुजैद, जिला आपूर्ति अधिकारी राघवेन्द्र कुमार सिंह, रोहाना शुगर मिल इकाई प्रमुख  कुलदीप सिंह, तथा मुख्य अग्नि शमन अधिकारी,  अनुराग कुमार उपस्थित रहे । इसके अतिरिक्त अन्य इकाईयों, त्रिवेणी इंजीनियरिंग, जौली,  संजीव कोहली व सेफ्टी मैनेजर,  राजन सिंह, टिकोैला डिस्टिलरी, सेफ्टी ऑफिसर ,  ओमपाल सिंह, बिन्दल पेपर मिल, मुजफ्फरनगर, अग्रवाल पेपर मिल, रवि आरगेनिक्स, बेगराजपुर, क्रस्टल बालाजी इंडस्ट्रीज बेगराजपुर, मुजफ्फरनगर, रवि आरगेनिक्स, मुजफ्फर नगर व अन्य क्षेत्रवासी उपस्थित रहे । इडियन पोटाश लिमिटेड, डिस्टिलरी से  दिलीप कुमार कुशवाहा, प्रबंधक डिस्टिलरी, सी.बी.जी. इंचार्ज,  दिनेश बंसल, इलैक्ट्रिकल हैड  विवेक शर्मा, मैकेनिकल इंचार्ज  वसीम अहमद, स्टोर इंचार्ज  विश्वजीत त्यागी, काॅमर्शियल हैड,  संजीव सेठ, डी.एम.प्लांट इंचार्ज हरमिन्दर सिंह, निजी सचिव अशोक कुमार त्यागी व वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी  प्रदीप कुमार शर्मा के अतिरिक्त समस्त कर्मचारी इस आयोजन में मोैजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *