- न्यूरो सिटी हॉस्पिटल द्वारा आर सोशल वेलफेयर ट्रस्ट एवं वीरेंद्र वर्मा विचार मंच के सहयोग से मेन रोड खालापार में निशुल्क परामर्श कैंप का किया गया आयोजन
मुजफ्फरनगर: न्यूरो सिटी हॉस्पिटल द्वारा आर सोशल वेलफेयर ट्रस्ट एवं वीरेंद्र वर्मा विचार मंच के सहयोग से मुश्ताक मंजिल, आर के टेलर्स मेन रोड खालापार में निशुल्क परामर्श कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में आए हुए मरीजों को न्यूरो सिटी हॉस्पिटल से आई नवजात एवं बाल लोग विशेषज्ञ डॉ निधि मलिक एम.बी.बी.एस. एम.डी. पीडियाट्रिक्स व न्यूरो सृजन डॉक्टर अश्वमेध सिंह बालियान एम.बी.बी.एस. एम.एस. एम.सी.एच. न्यूरोसर्जरी, बी.एच.यू.एंडोस्कोपिक स्पाइन & ब्रेन सर्जन ने निशुल्क परामर्श दिया और बाल रोग व न्यूरो स्पाइन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी। सुभाष चौहान नामित सदस्य स्वास्थ्य विभाग ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम आयोजक उमादत्त शर्मा वीरेंद्र वर्मा विचार मंच व हाजी सरफराज चेयरमेन आर के ट्रस्ट की सुभाष चौहान ने प्रशंसा करते हुए कहा कि लगातार शर्मा जी और हाजी जी अपनी संस्थाओं के माध्यम से इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करते रहते हैं जो की सामाजिक में बहुत जरूरी हैं और मैं आभार व्यक्त करता हुं न्यूरो सिटी हॉस्पिटल से आए हुए डॉक्टर्स की और कार्यक्रम आयोजकों की जिन्होंने इस तरह का कार्यक्रम आयोजित कर जनता तक निशुल्क इसका लाभ पहुंचाने का कार्य किया गया कहा कि और भी सामाजिक संस्थाओं को बढ़-चढ़कर इस तरह के सामाजिक कार्यों में हिस्सा लेना चाहिए। इस मौके पर मुख्य रूप से अतिथियों के रूप में सचिन त्यागी वरिष्ठ समाजसेवी, नेहा अरोड़ा देवोपम किड्स गार्डन स्कूल, आशुतोष शर्मा किड्जी स्कूल प्रेमपुरी, लोकेश चौहान यूनिक कोचिंग सेंटर, सतीश तायल, तायल मेडिकोज आदि मौजूद रहे। भारी संख्या में क्षेत्रवासियों ने निशुल्क परामर्श लेकर कैंप का लाभ उठाया। इस मौके पर आर के ट्रस्ट व वीरेंद्र वर्मा विचार मंच से जुड़े सभी लोग और न्यूरो सिटी हॉस्पिटल से आए डॉक्टर्स व उनकी पूरी आदि टीम मौजूद रहे।