थाना भोपा पुलिस द्वारा खोये/गुम हुए 14 स्मार्ट मोबाईल फोन (अनुमानित कीमत 2,00,000) को उनके स्वामियों को किया गया सुपुर्द 

थाना भोपा पुलिस द्वारा खोये/गुम हुए 14 स्मार्ट मोबाईल फोन (अनुमानित कीमत 2,00,000) को उनके स्वामियों को किया गया सुपुर्द 

खोये हुए माबाईल फोन का पाकर मोबाईल स्वामीयों के चेहरे पर आयी “मुस्कान”

जनपद मुजफ्फरनगर में खोये /गुम हुए मोबाईल फोन की बरामदगी कर उनके वास्तविक स्वामियों को लौटाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर  अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी भोपा देववृत बाजपेई एवं प्रभारी निरीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह थाना भोपा के कुशल नेतृत्व में थाना भोपा पुलिस द्वारा भारत सरकार द्वारा गुम/खोये मोबाइल की रिकवरी हेतु Launch CEIR ( Central Equipment Identity Register) Portal की सहायता से उक्त पोर्टल पर प्राप्त Traceability Details के आधार पर कुल 14 स्मार्ट फोन को प्रदेश के अलग-अलग स्थान से बरामद किया गया । जिनकी कुल अनुमानित कीमत 2,00,000/- है।
आज दिनांक 02.05.2024 को क्षेत्राधिकारी भोपा  देववृत बाजपेई द्वारा थाना भोपा पर आम-जनता को उनके खोये/गुम हुए 14 स्मार्ट फोन को उनके वास्तविक स्वामियों के सुपुर्द किया गया। खोये हुए मोबाईल पाकर मोबाइल स्वामियों द्वारा खुशी व्यक्त की गयी। मोबाईल स्वामीयों द्वारा थाना भोपा पुलिस का आभार व्यक्त किया गया तथा आम जनमानस द्वारा इस सराहनीय कार्य हेतु पुलिस की भूरी-भूरी प्रशंसा की जा रही है।

मोबाइल बरामद करने वाली पुलिस टीम-
1- प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह, थाना भोपा, जनपद मुजफ्फरनगर ।
2- निरीक्षक अपराध हरेन्द्र सिंह, थाना भोपा, जनपद मुजफ्फरनगर
3-  कम्प्यूटर ऑपरेटर अतुल सिंह , थाना भोपा, मुजफ्फरनगर
4-  कम्प्यूटर ऑपरेटर कुश कुमार तेवतिया, थाना भोपा, मुजफ्फरनगर
5-  मुख्य आरक्षी विष्णु कुमार, थाना भोपा, मुजफ्फरनगर
6-  आरक्षी 830 ललित कुमार, थाना भोपा, मुजफ्फरनगर ।
7-  आरक्षी अर्जुन प्रताप, थाना भोपा, मुजफ्फरनगर।
8-  होमगार्ड सहदेव, थाना भोपा, मुजफ्फरनगर।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *