स्कूल जाने के बजाय गेंहू काट रहे है मासूम, बीएसए द्वारा किये गये निरीक्षण के दौरान हुआ खुलाशा

स्कूल जाने के बजाय गेंहू काट रहे है मासूम,

बीएसए द्वारा किये गये निरीक्षण के दौरान हुआ खुलाशा

उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में सर्व शिक्षा अभियान की धज्जियां उड़ती नजर आ रही है जिसमें मासूम बच्चे स्कूल जाने के बजाय अपने अभिभाव को के साथ खेतों में जाकर गेहूं काटते नजर आ रहे हैं इस बात का खुलासा जब हुआ जब मुजफ्फरनगर के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने विद्यालयों का निरीक्षण किया जिसमें बागरा ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय सांझक और तावली मे बीएसए निरीक्षण के दौरान
कंपोजिट विद्यालय संजन में 159 और तावली में 100 से 150 बच्चे अनुपस्थित पाए गए बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ला ने इस मामले पर चिंता जाहिर करते हुए दोनों विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों से बातचीत करते हुए उन छात्रों के अभिभावकों से खेत में जाकर ही बात की गई जानकारी देते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ला ने बताया कि उन्होंने बघरा ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय सांझक और तावली में निरीक्षण किया था जिसमें सांझक में 159 और तावली में 100 से डेढ़ सौ बच्चे अनुपस्थित पाए गए जिसके बाद विद्यालय के प्रधान अध्यापकों के साथ उन्होंने खेतों में जाकर छात्रों के अभिभावकों से बातचीत की गई इस दौरान पांच बच्चे खेत में पाए गए जिसमें एक कक्षा तीन और एक कक्षा और एक पूर्व विद्यालय का छात्र पाएगा जिसमें दो छात्र ऐसे पाए गए जो मदरसों में पढ़ते थे जिसके बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बच्चों बच्चों के अभिभावकों से बातचीत की और कहा कि यह बच्चे आगे चलकर देश का भविष्य बनेंगे इन्हें स्कूल में भेजें और स्कूल से अनुपस्थित ना रखें इसके अलावा अन्य बच्चों को भीप्राथमिक विद्यालय में दाखिले के लिए प्रोत्साहित किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *