बिजनौर सीट पर रचा जाएगा जीत का नया इतिहास : चौधरी विजेंद्र सिंह
-बिजनौर से बसपा प्रत्याशी चौधरी विजेंद्र ने लिया बुजुर्गों का आशीर्वाद
चांदपुर के पूर्व विधायक मोहम्मद इकबाल रहे प्रचार में साथ
बिजनौर / मवाना: लोकसभा चुनाव 2024 के प्रथम चरण के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन बिजनौर सीट से बसपा प्रत्याशी चौधरी विजेद्र सिंह ने लोस क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में धुआधार जनसंपर्क किया। प्रचार में उनके साथ चांदपुर के पूर्व विधायक एवं कद्दावर नेता मोहम्मद इकबाल भी रहे। बसपा प्रत्याशी ने सभी लोगों से बसपा सुप्रीमो मायावती को हाथ मजबूत करने के लिए उन्हें वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा कि दलित-मुस्लिम, जाट, ठाकुर सहित सर्वसमाज के सहयोग से उनकी जीत इतनी बड़ी होगी कि बिजनौर सीट पर एक नया इतिहास रचा जाएगा।
आत्मविश्वास से लबरेज बसपा प्रत्याशी चौधरी विजेंद्र सिंह प्रचार के अंतिम दिन अपनी जीत के प्रति आश्वस्त दिखाई दिए। उन्होंने चांदपुर के पूर्व विधायक मोहम्मद इकबाल के साथ पुरकाजी, बिजनौर और चांदपुर के कई इलाकों में जनसंपर्क किया। उन्होंने कहा कि बिजनौर की गलियों में वे नेता जाने से डर रहे थे जो जीतने के पांच साल बाद यहां के लोगों की समस्याएं जानने तक नहीं पहुंचे। उन्होंने और उनकी टीम ने बिजनौर लोस क्षेत्र की एक-एक गली और एक-एक घर तक पहुंचकर जनता को अपनी और पार्टी की नीतियों से अवनत कराया है। जीतने के बाद भी वह क्षेत्र की जनता से सीधे संपर्क में रहेगे और जनता की हर समस्या का समाधान कराया जाएगा। जनता के बीच पहुंचकर बसपा प्रत्याशी ने बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया और युवाओं का भरपूर सहयोग उन्हें मिला। कई स्थानों पर उनका व उनकी टीम का भव्य स्वागत किया। बसपा प्रत्याशी के खास सहयोगी चौधरी गजेंद्र सिंह नीलकत सुरजीत धनकड, अमित सिवाच आदि ने भी अलग-अलग टीमें बनाकर जनता से बसपा प्रत्याशी को वोट देने की अपील की।