थाना जानसठ पुलिस द्वारा प्रतिबंधित नशीली दवाईयों व इन्जेक्शन की तस्करी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

थाना जानसठ पुलिस द्वारा प्रतिबंधित नशीली दवाईयों व इन्जेक्शन की तस्करी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से लगभग लाखो की कीमत की नशीली गोलियां, इन्जेक्शन, कैप्सूल तथा घटना में प्रयुक्त कार बरामद

जनपद में अवैध मादक पदार्थो एवं नशीली दवाईयों की तस्करी/बिक्री करने वाले की गिरफ्तारी के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी जानसठ रामआशीष यादव एवं थाना प्रभारी जानसठ सहायक पुलिस अधीक्षक भोंसले विनायक गोपाल के कुशल नेतृत्व में शुक्रवार को थाना जानसठ पुलिस ने 1 मादक पदार्थ/नशीली दवाईयां तस्कर को पुलिस चैकिंग के दौरान भलवा चौकी खतौली रोड से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से भारी मात्रा में नशीली गोलीयां, इन्जेक्शन, कैप्सूल तथा घटना मे प्रयुक्त 1 आल्टो कार को बरामद किया गया।

बता दे कि ब्रस्पतिवार को थाना जानसठ पुलिस को सूचना मिली कि 1 व्यक्ति गाड़ी से नशीली गोलियां, कैप्सूल एवं इन्जेक्शन आदि लेकर सप्लाई के लिए जनपद बिजनौर की तरफ जा रहा है। सूचना पर थाना जानसठ पुलिस द्वारा संज्ञान लेते हुए चैकिंग अभियान चलाया गया। थाना जानसठ पुलिस द्वारा चैकिंग में 1 मादक पदार्थ तस्कर को भलवा चौकी खतौली रोड से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से भारी मात्रा मे नशीली दवाईयां तथा घटना में प्रयुक्त कार बरामद की गयी।

पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त विपिन पाल द्वारा बताया गया कि वह जिला परिषद में मेडिकल स्टोर पर नौकरी करता था वहां पर मेरी मुलाकात अंकित पुत्र राजेन्द्र प्रजापति निवासी रामपुरी थाना कोतवाली नगर जिला मुजफ्फरनगर से हुई। अंकित नशीली दवाईयों को बेचने का कार्य करता है। वह  अंकित से नगद माल खरीदता था। अंकित मुझे अधिकतर माल रिक्शे से भेजता था,जिसे मै अपनी गाडी से विभिन्न स्थानो पर सप्लाई के लिए लेकर चला जाता था। वह अंकित से व्हाट्सअप काल करके माल खरीदता हूं तथा उसके साथ मिलकर कार्य करता हूँ तथा नशीली दवाईयों को ऊंचे दामों पर बेचकर अवैध आर्थिक लाभ अर्जित करता हूँ। आज नशीली दवाईयां वह लेकर जनपद बिजनौर अपनी गाडी अल्टो  से बेचने जा रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *