थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री को किया गया जब्त, 04 आरोपी गिरफ्तार

थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री को किया गया जब्त, 04 आरोपी गिरफ्तार

गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से भारी मात्रा में बने-अधबने शस्त्र तथा शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद

जनपद मुजफ्फरनगर में अवैध शस्त्र निर्माण व बिक्री करने वालों के विरूद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण तथा सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर ब्योम विंदल एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर महावीर सिहं चौहान के कुशल नेतृत्व दिनांक गुरुवार को थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र निर्माण फैक्ट्री को जब्त करते हुए 4 आरोपीयों को मिमलाना रोड से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी युवकों के कब्जे से भारी मात्रा में बने-अधबने शस्त्र तथा शस्त्र निर्माण के उपकरण बरामद किये गये।

दरअसल गुरुवार को चैकिंग के दौरान मुखबिर से थाना कोतवाली नगर पुलिस को सूचना मिली कि सम्राट स्कूल से पहले बन्द बाउण्ड्री कालौनी के पीछे खाली पडे यादराम के मकान मिमलाना रोड में अवैध शस्त्र निर्माण का कार्य किया जा रहा है। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा बताये गये स्थान पर दबिश दी गई और मौके से 4 आरोपीयों को शस्त्र निर्माण करते हुए गिरफ्तार किया गया तथा 1 अन्य साथी मौके से फरार हो गया। बता दे कि गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से भारी मात्रा में बने-अधबने शस्त्र तथा शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किये गये। थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए सार्थक प्रयास किये जा रहे हैं।

आपको बता दे कि पकड़े गए आरोपीयों में जावेद पुत्र फैज मौहम्मद निवासी खालापार थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर, शमशाद पुत्र नत्थू निवासी सरफराज अन्नू मेम्बर वाली गली दक्षिणी खालापार थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर, दानिश पुत्र ताहिर सिद्दकी निवासी महमूदा पन्नी फैक्ट्री वाली गली मौहल्ला किदवाई नगर थाना कोतवाली, मुजफ्फरनगर, तसलीम पुत्र शमीम अहमद निवासी गाँव दतियाना थाना छपार, मुजफ्फरनगर है जबकि फरार आरोपी वसीम पुत्र रशीद निवासी अम्बा विहार खालापार, थाना कोतवालीनगर, मुजफ्फरनगर बताया जा रहा है।

पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपी जावेद द्वारा बताया गया कि क्या वाले लोकसभा चुनाव में अवैध शस्त्रों की मांग बढ़ जाती है जिसके कारण हमने अपने साथियों के साथ मिलकर इस स्थान पर अवैध शस्त्र निर्माण की फैक्ट्री लगायी है क्योंकि यह काफी सूनसान इलाका है तथा यहां कोई आता-जाता नही है। हमारे द्वारा इस फैक्ट्री में अवैध शस्त्रों का निर्माण किया जाता है और मरम्मत की जाती है और हमारा साथी वसीम कहीं से अवैध पिस्टल खरीद कर लाता है व शमशाद व तसलीम हमारे द्वारा लगायी गयी फैक्ट्री में नये तमंचे बनाना व उनकी मरम्मत का कार्य करते हैं तथा दानिश व जावेद अवैध शस्त्रों को खरीदने के ग्राहक लाते हैं और हम अवैध शस्त्रों को ऊंचे दामों पर बेचकर अवैध आर्थिक लाभ अर्जित करते हैं जिसे हम आपस में बांट लेते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *