बाबा खाटू श्याम की निशान यात्रा में जुटेंगे हजारों श्रद्धालु, जल्द बन कर तैयार होगा बाबा का भव्य मंदिर
मुज़फ्फरनगर। श्री श्याम परिवार सुखी परिवार समिति श्री खाटू श्याम जी का श्री श्याम वंदना फाल्गुन महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा। जिसमें 19 मार्च को बाबा श्याम की भव्य निशान यात्रा नगर की ह्रदय स्थली शिव चौक से प्रारंभ होकर गणपति खाटू श्याम मंदिर पहुंचेगी। श्री श्याम परिवार सुखी परिवार समिति के अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने बताया कि इस यात्रा में हजारों श्रद्धालु बाबा के नाम का निशान लेकर पैदल यात्रा करते हुए नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए। भरतीया कॉलोनी स्थित बाबा खाटू श्याम कों निशान चढ़ाए जाएंगे, 20 मार्च को विश्वकर्मा चौक स्थित खाटू वाले के नवनिर्माणधीन मंदिर पर श्री श्याम बाबा का फाल्गुन एकादशी उत्सव बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। जिसमें जयपुर से मुकेश बागड़ा बाबा के एक-एक के प्रेमियों को रिझाएंगे।
श्री श्याम परिवार सुखी परिवार समिति से जुड़े अचिन सागर गर्ग ने क्षेत्र वासियों को जानकारी देते हुए बताया कि मुजफ्फरनगर के विश्वकर्मा चौक पर बाबा खाटू श्याम का भव्य मंदिर जल्द ही श्रद्धालुओं को समर्पित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि खाटू वाले मंदिर की तर्ज पर ही 13 सीढ़ियां चढ़कर जाने वाला भव्य और शानदार मंदिर बनाया जाएगा। समिति से जुड़े अचिन सागर गर्ग ने बताया कि 850 वर्ग गज जमीन पर भगवान खाटू श्याम का भव्य मंदिर बनाया जा रहा है जो डेढ़ साल में बन कर तैयार हो जाएगा।