केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने नवनिर्मित काऊ सेंचुरी में किया गौ पूजन

केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने नवनिर्मित काऊ सेंचुरी में किया गौ पूजन

गौ पूजन के बाद काऊ सेंचुरी में गौ वंशीय पशुओं का आगमन शुरू

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के आने के बाद गोवंशीय आवारा पशुओं की जनसंख्या इस कदर बड़ी की किसान से लेकर आम नागरिक तक गौ वंशीय पशुओं से परेशान दिखने लगे गोविंद से पशुओं का आलम यह है कि खेत में जिस तरफ देख तो उसे तरफ आवारा पशुओं की भरमार देखने को मिलती है किसान की खड़ी फसल को आवारा गोवंशीय पशु तबाह करते हैं किसानों के गुस्से का भी शिकार होना पड़ता है पश्चिम उत्तर प्रदेश में तो कई बार चुनाव को भी यह मुद्दा प्रभावित करता है l केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने जनपद मुजफ्फरनगर को आवारा पशुओं से निजात दिलाने के लिए पिछले 1 साल पहले पुरकाजी के खादर क्षेत्र में एक काऊ सेंचुरी के निर्माण का बीड़ा उठाया यही नहीं केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने दिन-रात एक कर नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड के अधिकारियों और मुजफ्फरनगर के गण मान्य लोगों को भी साथ में लिया पहले तो काऊ सेंचुरी के लिए जगह तलाशने में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा और जब खादर क्षेत्र में ही एक जगह काऊ सेंचुरी बनाने का निर्णय लिया गया तो वहां एक कंपनी ने कानूनी अड़ंगा लगा दिया मगर केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने फिर भी हिम्मत नहीं हारी और उन्होंने पुरकाजी क्षेत्र के ही गांव तुगलकपुर कमहेड़ा में वन विभाग की सरकारी जमीन को चिन्हित किया काऊ सेंचुरी निर्माण शुरू कर दिया बीच-बीच में केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान खुद को सेंचुरी पर पहुंचकर कार्य को गति दिलाने का भी काम किया नतीजा यह रहा की 9 महीने में यह काऊ सेंचुरी बनकर तैयार हो गई जिसमें सोमवार को केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान काऊ सेंचुरी की देखभाल करने वाली समिति के लोगों के साथ काऊ सेंचुरी में पहुंचकर गो पूजन किया और गांव पूजन के साथ ही काऊ सेंचुरी में गौ वंशीय आवारा पशुओ का आगमन शुरू हो गया केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने बताया कि अब जल्द ही जनपद के आवारा गोवंश इसका सेंचुरी के अंदर होंगे जहां पर पशुओं के रहने और चारे की व्यवस्था के साथ-साथ हर सुविधा मुहैया कराई जा रही है l काऊ सेंचुरी में पशु चिकित्सालय का निर्माण कराया गया है जहां पर आठ लोगों का स्टाफ भी रहेगा जो बीमार पशुओं की देखभाल करेगा इसके अलावा काऊ सेंचुरी में आने वाली गायों का इलाज कर कृत्रिम गर्भाधान और दूध देने वाली गायों को ठीक कर उनसे दूध लेने का काम किया जाएगा काऊ सेंचुरी में गैस प्लांट का भी निर्माण कराया जा रहा है केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने बताया कि यहां पर पशुओं को लाने के लिए एक व्यवस्था की जा रही है जिसमें अलग-अलग गांव के पशुओं को काऊ सेंचुरी में लाया जाएगा ताकि किसी किस्म की कोई परेशानी ना हो दूसरे जनपदों के पशुओं कोई सेंचुरी में नहीं रखा जाएगा क्योंकि इस को सेंचुरी के निर्माण के बाद हर जनपद में एक इसी तरह की काऊ सेंचुरी तैयार कराई जाएगी

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *