भगवान श्री राम के मंदिर निर्माण को लेकर 12 साल से उपवास रख रही है बीरमाती देवी उर्फ़ (सबरी)

भगवान श्री राम के मंदिर निर्माण को लेकर 12 साल से उपवास रख रही है बीरमाती देवी उर्फ़ (सबरी)

500 वर्ष के इंतजार के बाद अयोध्या में भगवान श्री राम का मंदिर बनने जा रहा है यही नहीं 22 जनवरी को बड़ी ही धूमधाम के साथ भगवान श्री राम मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम रखा गया है जिसमें देश के विभिन्न हिस्सों से संत महात्मा और भगवान पुरुषोत्तम राम के भक्त पहुंचेगे l भगवान श्री राम की अनोखी भक्त जनपद शामली के गांव बहावड़ी में भी मौजूद है l जिस तरह वनवास के दौरान सबरी भगवान का इंतजार कर रही थी ठीक उसी तरह गांव बहावड़ी की ये शबरी श्रीमती बीरमति भी वर्षों से भगवान राम के मंदिर के निर्माण का इंतजार कर रही है l ग्रामीण कंवरपाल मलिक ने बताया कि बीरमती क़ी भगवान श्री राम मे आस्था को देखते हुये ग्रामीण बीरमति शबरी के नाम से जानने लगे हैं l शामली की इस शबरी की इच्छा है कि उसे भी भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में बुलावा दिया जाए l इसके लिए अयोध्या से सांसद लालू सिंह और मंदिर से जुड़े कई जिम्मेदार लोगों से बातचीत हुई है l फिलहाल तो यही कहा जा सकता है कि वह शबरी थी जिन्होंने भगवान राम के इंतजार में पूरा अपना जीवन बिताया और भगवान राम को अपने झूठे बेर खिलाए थे l मगर वीरमति उर्फ शबरी कि केवल यह इच्छा है कि उसे भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में बुलवाया जाए l शबरी ने अपने घर में ही भगवान श्री राम का मंदिर बनाया हुआ है और लगातार भगवान श्री राम की वही पूजा करती है और वहीं से भगवान श्री राम के मंदिर बनाने के लिए तपस्या कर रही है l अब देखना होगा कि लगभग 82 वर्षीय बीरमति उर्फ़ शबरी यह इच्छा कब पूरी होगी

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *