ककरौली पुलिस ने किया चोरी की घटना का खुलासा ग्राम प्रधान के जेठ का लड़का ही निकला चोरी का मास्टरमाइंड

ककरौली पुलिस ने किया चोरी की घटना का खुलासा

ग्राम प्रधान के जेठ का लड़का ही निकला चोरी का मास्टरमाइंड

ग्राम प्रधान का प्रतिनिधि भी है आरोपी

मोरना -पुलिस ने चोरी की घटना का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जिनके पास से चोरी का सभी सामान पुलिस ने बरामद कर लिया है।सरकारी अस्पताल व आंगनबाड़ी केंद्र में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। दोनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया है।

ककरौली थाने में प्रेस वार्ता करते हुए सीओ भोपा देवव्रत बाजपेई ने जानकारी देते हुए बताया कि 20 दिसंबर की रात्रि में थाना क्षेत्र के गांव खेड़ी फिरोजाबाद में ग्राम पंचायत सचिवालय एवं हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में चोरी की घटना करने वालो को गिरफ्तार किया गया है। चोरों द्वारा ग्राम पंचायत सचिवालय में बच्चो को बाटे जानें वाला राशन व हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। चोरी के दिन से ही पुलिस लगातार चोरी की घटना को खोलने के प्रयास कर रही थी । तो बुधवार को पुलिस को मुखबिर खास द्वारा सूचना मिली कि एक कार में चोरी का सामान आ रहा है ।जिस पर थाना अध्यक्ष सुनील कसाना, उप निरीक्षक नीरज यादव , मशकूर अली हैंड कांस्टेबल विजय मावी ,प्रेमचंद शर्मा, कांस्टेबल मोन पाल सिंह आदि को साथ लेकर पुलिस द्वारा बेहडा सादात, जौली मार्ग पर चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें पुलिस द्वारा रूड़काली भट्टे की ओर से जौली की ओर आने वाले रास्ते पर एक सफेद रंग की वेगनार कार जो की संदिग्ध लग रही थी। उसे देखते रोक लिया ।जिसकी तलाशी ली गई जिसमें खेड़ी फिरोजाबाद में हुई चोरी का सामान रखा हुआ था । पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को कार सहित थाने आई। ओर दोनो आरोपियों से पूछताछ की गई। तो दोनों ही आरोपियों ने अपने नाम समीर पुत्र शाहिद निवासी ग्राम कासमपुर थाना छपार व अब्दुल शमी पुत्र मनव्वर निवासी गांव खेड़ी फिरोजाबाद थाना काकरोली बताया है ।वही दोनों आरोपियों से पूछताछ के दौरान बताया कि ग्राम सचिवालय व हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर से चोरी की थी। जिसे वह बेचने के लिए जा रहे थे। दोनो से चोरी हुआ तेल (द्रव) एक प्लास्टिक की कान में 50 लीटर, एक आदत प्लास्टिक की कैन में 25 लीटर, दो आदद कनस्टर 15-15 लीटर, एक प्रिंटर, इनवर्टर, बैटरी, लैपटॉप ,व एक वैगनार गाड़ी बरामद की है ।दोनों ही आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह ग्राम प्रधान के परिवार से है। इस चोरी की घटना को अंजाम इसलिए दिया गया है कि किसी को इन पर शक ना हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *