मथुरा में राष्ट्रीय गौरक्षक सेना ने श्री कृष्ण जन्म भूमि परिसर में 6 दिसंबर ले लिए मांगी दीपदान की परमिशन
मथुरा: जनपद मथुरा में राष्ट्रीय गौरक्षक सेना ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन देकर श्री कृष्ण जन्म भूमि परिसर में 6 दिसंबर ले लिए दीपदान की परमिशन मांगी है ये दीपदान कार्यक्रम शाम 6 बजे किया जायेगा । जिलाधिकारी मथुरा के पास पहुंचे राष्ट्रीय गौरक्षक सेना भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष शैलेन्द्र पहलवान ने ज्ञापन देकर श्री कृष्ण जन्म भूमि परिसर में 6 दिसंबर को शाम 6:00 बजे दीपदान की परमिशन मांगी है। जिलाधिकारी ने साफ कह दिया है कि प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार इसकी अनुमति नहीं देती है। शैलेन्द्र पहलवान ने कहा कि जो हिंदूवादी संगठन 6 दिसंबर के दीपदान की हुंकार भर रहे है।उनकी परमिशन केंद्र सरकार ने दी है जिलाधिकारी ने कहा कि इस सभी संगठन के लोगों को और पुलिस प्रशासन को परेशान करने के लिए बड़ी-बड़ी बातें चैनल और अखबारों में प्रकाशित करते हैं। लेकिन सच्चाई यह है कि जो मामला कोर्ट में चल रहा है उसे सरकार के नियमों के अनुसार चलना चाहिए। राष्ट्रीय गौ रक्षक सेना भारत गरीबों के लिए और गौ माता की सेवा के लिए, और नारी शक्ति के लिए कार्य कर रही है। गौ माता के नाम पर लोग पैसा खा रहे हैं और भगवान के नाम पर भी खा रहे हैं। शैलेंद्र पहलवान राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि जो सनातनी लोग हैं 6 दिसंबर को श्री कृष्ण जन्मभूमि परिसर पर दीप दान की तैयारी कर रहे हैं। सनतानी लोगो से हाथ जोड़कर निवेदन किया है कि मथुरा नगरी में नहीं आए। गौ माता, और गरीब भाइयों को कोई भी परेशानी हो तो मुझे तत्काल हेल्पलाइन नंबर 9027053484 पर फोन कर सकते हैं। मेरी गौ माता विपत्ति में तो आग लगी संपत्ति में, यह संगठन भारत देश में गौ माता और बहनों के लिए हमेशा आगे रहता है।
#ज्ञापन