क्रांति सेना महिला मोर्चा ने की कांशीराम आवास कालोनी में रहने वाली एक महिला की शिकायत
क्रांति सेना महिला मोर्चा ने बुधवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचकर थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के गांव खाजापुर स्थित कांशीराम आवास कॉलोनी में रहने वाली एक महिला की शिकायत की है क्रांति सेना महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष पूनम चौधरी ने कहा की काशीराम कॉलोनी के मकान नं. 27/01 में रहने वाली एक महिला महिला अपराधिक प्रवृत्ति की है। जो आए दिन अपनी बेटी से छेड़छाड़ के नाम पर व अन्य फर्जी घटनाओं का हवाला देकर लोगों के विरूद्ध फर्जी शिकायतें थानों में दर्ज करवाती है। फिर लोगों को ब्लैकमेल करके उनसे फैसले के नाम पर पैसे ऐंठने का धंधा करती है। अब तक अनेक लोग को वह अपना शिकार बना चुकी है, पूनम चौधरी ने ये बताया की क्षेत्र की जनता उनकी हरकतों से बुरी तरह त्रस्त हैं, आरोप है कि उक्त महिला के अपराधिक तत्वों से भी साठ गांठ है, जिनके द्वारा व आए दिन स्थानीय लोगो से गाली गलौच व मारपीट की घटनाओं का अंजाम देती रहती है।
पूनम चौधरी ने आरोप लगाया कि उक्त महिला हिन्दु परिवारों की महिलाओं को अनावश्यक रूप से प्रताड़ित करती रहती है और उनके बच्चों पर गलत इल्जाम लगाकर उन्हें फंसाती है। अब तक उक्त महिला ने करीब 10-12 परिवारों को परेशान किया हुआ है उक्त महिला से परेशान होकर वहां के परिवार वहां से पलायन करने को मजबूर हो गये है कुछ महिला तो घर से बेघर होकर इधर-उधर भटकती फिर रही हैं। ये बताया कि इस महिला के खिलाफ पहले भी 29-8-2023 को एक ज्ञापन दिया था लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई और उक्त महिला का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। इस दौरान रेनू, बबीता, सुमित्रा कमला देवी, उर्मिला, सुषमा गोयल, रेखा, मधु निशा, ललिता वर्मा, सपना, अनोखी, चम्पा आदि सैकड़ों महिलाएं शामिल रही ।