बजाज हिंदुस्तान शुगर लिमिटेड बुढाना में प्राकृतिक खेती पर आधारित किसान गोष्ठी का किया गया आयोजन

बजाज हिंदुस्तान शुगर लिमिटेड बुढाना में प्राकृतिक खेती पर आधारित किसान गोष्ठी का किया गया आयोजन

जीरो बजट खेती को लेकर वैज्ञानिकों ने किसानों को दिए सुझाव

बजाज हिंदुस्तान शुगर लिमिटेड (भसाना) बुढ़ाना के मिल परिसर में प्राकृतिक खेती पर आधारित एक बड़ी किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि सचिन जाडे प्राकृतिक खेती विशेषज्ञ, प्रशांत सिंह, निलेश सिंह प्राकृतिक खेती कृषक वर्धा महाराष्ट्र, इकाई प्रमुख जी श्री जे बी तोमर, गन्ना महाप्रबंधक देवेन्द्र सिंह , एवं चीनी मिल क्षेत्र के लगभग 200 उन्नतिशील गन्ना किसान उपस्थित रहे।  कृषक गोष्ठी की अध्यक्षता प्राकृतिक खेती कृषक
सुखपाल सैनी शाहपुर द्वारा की गई। कृषक गोष्ठी में सचिन जाडे प्राकृतिक खेती विशेषज्ञ प्रशांत, निलेश सिंह प्राकृतिक खेती कृषक द्वारा प्राकृतिक खेती के बारे में विस्तार पूर्वक किसानों को जानकारी दी गई। एवं अपने आपको प्राकृतिक खेती द्वारा कैसे सुरक्षित रखा जाय, कम खर्च में ज्यादा पैदावार कैसे ली जाय कि जानकारी दी गई,
इकाई प्रमुख जे.बी. तोमर द्वारा प्राकृतिक खेती करने वाले किसानो का उत्साहवर्धन किया एवं गोष्ठी में उपस्थित सभी किसान भाइयों से आग्रह किया कि अपने परिवार को बीमार होने से बचाने के लिए प्राकृतिक खेती करना वर्तमान समय में अति आवश्यक है।
कृषक गोष्ठी में वरिष्ठ प्रबंधक गन्ना योगेन्द्र सिंह डबास, वरिष्ठ गन्ना प्रबंधक सुनील मलिक, अनिल सिंह, अरुण कुमार, विकास सिंह आदि मिल अधिकारी के साथ साथ लगभग 200 प्रगतिशील गन्ना किसान मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *