भारत विकास परिषद मुजफ्फरनगर शाखा “मेन” द्वारा धूमधाम से मनाया हरियाली तीज महोत्सव 

भारत विकास परिषद मुजफ्फरनगर शाखा “मेन” द्वारा धूमधाम से मनाया हरियाली तीज महोत्सव

मुजफ्फरनगर : भारत विकास परिषद मुजफ्फरनगर शाखा मैन द्वारा हरियाली तीज महोत्सव बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया गया  जिसकी थीम सोलह श्रृंगार थी । कार्यक्रम का प्रथम सत्र पूर्ण रूप से महिलाओं को समर्पित रहा,जिसमें  संयोगिता गर्ग  के गणेश जी भजन के द्वारा कार्यक्रम का श्रीगणेश किया गया एक ओर ढोलक की थाप पर सावन के गीत गाए गए तो दूसरी ओर नृत्य के साथ ही झूले की पेंग बढ़ाकर कजरी आदि के स्वरों से सभागार गुंजायमान हुआ। अतिथि व जज डॉ दीपक सोनी शैली धीर स्वरचित सावन गीत से सबका मन मोह लिया।
आनंद के क्षणों में महिलाओं के लिए प्रतियोगिता गेम का आयोजन किया गया। महिलाओं ने लोकगीत प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार श्रीमती सुनीता शर्मा तथा दूसरा पुरस्कार श्रीमती इंदु महेश्वरी  ने प्राप्त किया लोकनृत्य की प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार श्रीमती नीतू मिश्रा तथा दूसरा पुरस्कार डॉ अंजना कुशवाहा को प्राप्त हुआ, तीसरी प्रतियोगिता थाली सजा हुई जिसमें श्रीमती इंदु महेश्वरी को प्रथम पुरस्कार तथा दूसरा पुरस्कार श्रीमती अंजू गुप्ता को मिला राखी निर्माण में श्रीमती नीतू मिश्रा को प्रथम पुरस्कार तथा दूसरा पुरस्कार श्रीमती इंदु महेश्वरी ने प्राप्त किया
। कार्यक्रम का संचालन शाखा महिला संयोजिका डा. रश्मि विनायक एवम सह संचालन मीनू गर्ग  द्वारा किया गया ।
मध्याह्न में चाट के चटकारों के पश्चात भारत विकास परिषद मेन शाखा के संरक्षक हर्षवर्धन जैन अध्यक्ष मनीष गर्ग , सचिव विनीत गुप्ता, आदि ने दीप प्रज्ज्वलन के द्वारा द्वितीय सत्र का शुभारंभ किया ।
राष्ट्रगीत वन्देमातरम के पश्चात युगल गेम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रत्येक दंपत्ति ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया, जिसमें प्रथम स्थान पर श्रीमती व श्री डॉ. राहुल कुशवाहा प्रथम स्थान पर रहे।
कार्यक्रम में तीज महारानी सुनीता शर्मा एवम तीज क्वीन नीतू मिश्रा का चयन निर्णायक मंडल के माध्यम से हुआ। तीज महारानी वह तीज क्वीन को ताज एवम् पटका पहनाकर उपहार द्वारा सम्मानित किया गया।
सोलह श्रृंगार थीम का उपहार प्राप्त किया। अंत में सभी महिलाओं को “तीज उपहार” दिए गए।
कार्यक्रम बहुत रोचक और आनंदपूर्ण रहा।  हर्षवर्धन जैन प्रांतीय सचिव सेवा व शाखा संरक्षक ने समाज में तीज के महत्व पर प्रकाश डाला, बताया कि यह महिलाओं का एक प्रिय त्यौहार है तथा तीज पर्व पर सभी को बधाई दी आगामी महत्वपूर्ण कार्यक्रमों की जानकारी एवम संजय मिश्रा व्यापारी नेता ने तीज कार्यक्रम की सफलता पर बधाई दी। राष्ट्रगान के द्वारा कार्यक्रम का समापन हुआ ।
कार्यक्रम में पुरुषोत्तम दास सिंघल, अशोक सिंघल, वीरेंद्र अग्रवाल, नवनीत कुमार गुप्ता वित्त सचिव, राजकुमार गुप्ता, ओ डी शर्मा, डॉक्टर दीपक गर्ग, संजय मिश्रा, नीरज सिंघल, पवन गोयल, मनोज कुमार,  राहुल कुशवाहा, मनीष गुंबर, आरके सैनी, विपिन चौधरी, अमित शर्मा, भरत शर्मा, रिशु गुप्ता, कांति राठी, हेमंत कुमार बिश्नोई, बृजमोहन शर्मा, अजय महेश्वरी आदि ने मुख्य रूप से भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *