रोटरी क्लब मुज़फ्फरनगर मिडटाउन (सैंचुरियन क्लब) द्वारा  स्वामी कल्याण देव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भिक्की भंडूर में किया गया पंखों (सीलिंग फैन) का वितरण

रोटरी क्लब मुज़फ्फरनगर मिडटाउन (सैंचुरियन क्लब) द्वारा  स्वामी कल्याण देव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भिक्की भंडूर में किया गया पंखों (सीलिंग फैन) का वितरण

मुजफ्फरनगर में सोमवार को रोटरी क्लब मुज़फ्फरनगर मिडटाउन (सैंचुरियन क्लब) द्वारा 8 पंखों का वितरण स्वामी कल्याण देव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भिक्की भंडूर में किया गया । क्लब अध्यक्ष रो प्रगति कुमार ने ने बताया की रोटरी क्लब मुज़फरनगर मिडटाउन समाज के क्षेत्र में ऐसे भी कार्य करता रहेगा डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी जनरल रो सुनील अग्रवाल ने बताया की क्लब पहले भी स्कूलों में कई शौचालय बनवाये है और वाटर कूलर भी लगवाए है । इस कार्यक्रम के प्रोजेक्ट चेयरमैन रो मनीष भाटिया व रो अभिषेक कुच्छल  रहे । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रो उमेश कुमार गोयल, रो राहुल सिंघल, रो राज कुमार गुप्ता व् समस्त रोटरी क्लब मिडटाउन परिवार रहा है । कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष सहयोग कॉलेज प्रिंसिपल और विद्यालय के समस्त स्टाफ का रहा । क्लब सचिव रो राज कुमार गुप्ता जी ने आने वाले सभी रोटेरियन साथियो का आभार व्यक्त किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *