डॉक्टर ने कर दिया ऐसा पाप ये व्यक्ति नहीं बन पाएगा बाप
इलाज के नाम पर डॉक्टर ने कर दी नसबंदी
शिकायत करने के लिए अधिकारियों के चक्कर काट रहा है पीड़ित व्यक्ति
उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में एक व्यक्ति ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर अपने गांव की एक आशा कार्यकत्री और सरकारी अस्पताल के डॉक्टर पर नसबंदी उसकी करने का आरोप लगाया है। थाना छपार क्षेत्र के गांव रई निवासी गोपाल त्यागी का कहना है कि उसके पेट में गड़बड़ की शिकायत थी जिसको लेकर उसने गांव के ही एक व्यक्ति से अपनी पीड़ा बताई तो उक्त व्यक्ति की पत्नी आशा के पद पर तैनात है तो आरोप है कि आशा का पति गोपाल त्यागी को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मखयाली में पहुंच गया और जहां इलाज के नाम पर उसकी नसबंदी कर दी जैसे ही उसे पता चला दो पीड़ित ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज कराते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है