लिंक रोड़ स्थित माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल के प्रांगण में अथक फिटनेस क्लब के सौजन्य से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया
जनपद मुज़फ्फरनगर मे लिंक रोड़ स्थित माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल के प्रांगण में मयंक त्यागी के अथक फिटनेस क्लब के सौजन्य से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया
इस अवसर पर विद्यालय में श्रीमती सुनीता बालियान पत्नी माननीय डॉ. संजीव बालियान (केंद्रीय मंत्री भारत सरकार) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं । साथ ही साथ विजय शुक्ला, यशपाल पँवार , कुलदीप शर्मा , कपिल त्यागी , दुर्गेश कौशिक , नंदकिशोर , उत्कर्ष ऋषभ त्यागी ,देवेंद्र कुमार त्यागी , संदीप नामदेव , डॉ. रेनू गर्ग , इंद्राज नामदेव और श्रीमती राजेश्वरी आदि भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ ॐ व गायत्री मंत्र के उच्चारण के साथ हुआ।
इस अवसर पर छात्र-छात्राओं, शिक्षकों व अभिभावकों ने उपस्थित रहकर प्राणायाम , सूर्यनमस्कार जैसे विभिन्न प्रकार के योग किए । छात्रों को बताया गया कि योग निरोगी और स्वस्थ रहने का सबसे सहज माध्यम है। योग न केवल शारीरिक अपितु मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी अत्यंत उपयोगी है ।
विद्यालय निर्देशिका श्रीमती चारू भारद्वाज, संयुक्त निदेशक सुनंद सिंघल व प्रधानाचार्य डॉ. पियूष गुप्ता ने छात्रों को योग के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि यदि आप सभी स्वस्थ रहना चाहते हैं तो आपको योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाना होगा क्योंकि स्वस्थ रहने के लिए योग परम आवश्यक है । आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर हम सभी को प्रतिदिन योग करने का संकल्प लेना चाहिए तभी हमारा यह योग दिवस मनाना सार्थक होगा।