केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया पशु मेले एवं कृषि प्रदर्शनी का उद्घाटन
केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला ने किया पुरकाजी क्षेत्र में काऊ सेंचुरी का शिलान्यास
उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में आयोजित किए गए दो दिवसीय पशु मेले व कृषि प्रदर्शनी का उद्घाटन केंद्रीय परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने किया जिसमें विशिष्ट अतिथि केंद्रीय पशुपालन डेयरी और मत्स्य पालन मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला रहे इसके अलावा केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान और उत्तर प्रदेश सरकार में वेबसाइट शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल भी मौजूद रहे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का हेलीकॉप्टर पुलिस लाइन में उतरा जहां से कार के द्वारा नुमाइश मैदान में पहुंचे जहां उन्होंने देशभर के विभिन्न राज्यों से आए अच्छी और बेहतर नस्ल के पशुओं को देखा और फिर उसके बाद जनसभा को संबोधित किया केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अपने संबोधन में किसानों को बताया कि देश में विकास के लिए पैसों की कोई कमी नहीं है बस अगर कमी है तो एक ईमानदार नेता की जो ईमानदारी के साथ काम कर सकें उन्होंने कहा कि उन्होंने देश भर में सड़कों का जाल बिछाया है राष्ट्रीय राजमार्ग बनाए हैं और हाल ही में बन रहा दिल्ली देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग जल्द ही तैयार हो जाएगा जिससे दिल्ली से देहरादून की दूरी केवल 2 घंटे की रह जाएगी इस मार्ग के चालू होते ही दिल्ली से किसी को देहरादून तक जाने के लिए हेलीकॉप्टर की सहायता नहीं लेनी पड़ेगी वह सीधा कार के द्वारा 2 घंटे में देहरादून हरिद्वार पहुंचेगा। इस दौरान केंद्रीय पशुपालन डेयरी एवं मत्स्य राज्य मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला में मुजफ्फरनगर के पुरकाजी क्षेत्र में बन रही काऊ सेंचुरी का शिलान्यास किया। यह काऊ सेंचुरी भी 4 महीने में बनकर तैयार हो जाएगी उसके बाद मुजफ्फरनगर के किसानों को आवारा पशु परेशान नहीं करेगा क्योंकि इस साल के अंत तक मुजफ्फरनगर में घूमने वाले आवारा पशु इस आधुनिक काऊ सेंचुरी में होंगे। केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान के प्रयास से मुजफ्फरनगर में चल रहे दो दिवसीय पशु मेले में उत्तर प्रदेश हरियाणा पंजाब दिल्ली सहित देशभर के कई राज्यों से उन्नत नस्ल के पशु गाय भैंस बैल घोड़ा और बकरी शामिल हुए हैं। जिसमें पशुओं को कटवा के जरिए रैंप पर उतारा गया जिसमें अच्छी नस्ल के पशुओं को बकरी से लेकर गाय भैंस बैल घोड़ा आदि को 25 हजार से लेकर 5 लाख रुपए तक का पुरस्कार दिया जाएगा और पूरी प्रदर्शनी में सबसे बेस्ट पशु को अलग से ₹500000 का पुरस्कार दिया जाएगा