माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल में क्रिसमस कार्निवल का किया गया आयोजन
रविवार को लिंक रोड़ स्थित माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल में क्रिसमस कार्निवल का आयोजन किया गया जिसमें छात्रों ने अनेक प्रकार के स्टॉल लगाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया । इस कार्यक्रम में गेम्स स्टॉल , शॉपिंग , फूडकॉर्ट, बुकस्टॉल , व ज्वैलरी स्टॉल विशेष आकर्षण का केन्द्र रहे ।
जादूगर सम्राट द्वारा दिखाए गए मैजिक शो ने कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए । इस अवसर पर अनेक विश्वविद्यालयों के परामर्शदाता भी उपस्थित रहे जिन्होंने छात्रों और उनके अभिभावकों का कोर्स चयन हेतु मार्गदर्शन किया । इस कार्यक्रम में हर घंटे 3 -3 लकी डॉ भी निकाले गए । कार्यक्रम में आए हुए सभी लोगों ने इस आयोजन का आनंद उठाया और उसकी भूरि – भूरि प्रशंसा की
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय निर्देशिका श्रीमती चारु भारद्वाज, निर्देशक सुनंद सिंघल और प्रधानाचार्य डॉ. पियूष गुप्ता जी ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से छात्रों में प्रेम व सौहार्द की भावना का उदय होता है । विद्यालय चेयरमैन श्री नवनीत भारद्वाज, ट्रस्टी श्रीमती मंजरी सिंघल, ट्रस्टी श्री सुमित कुमार रोहल द्वारा छात्रों और शिक्षकों के प्रयास की अत्यधिक सराहना की गई ।